क्या हंसिका मोटवानी ने चुराया अपनी बेस्ट फ्रेंड का पति? कंगना रनोट समेत इन 5 एक्ट्रेस पर लगे ऐसे आरोप

Published : Feb 13, 2023, 11:34 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि उन पर किसी और का पति चुराने का आरोप लगा है। ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। डालिए ऐसी ही 5 एक्ट्रेस पर एक नजर...

PREV
15

हंसिका मोटवानी की सगाई के तुरंत बाद यह बात सामने आ गई थी कि उनके मंगेतर सोहेल खतूरिया उनकी बेस्ट फ्रेंड रिंकी के पति रह चुके हैं। इसके बाद से उन पर अपनी बेस्ट फ्रेंड का पति चुराने का आरोप लग रहा है। हालांकि, अपनी शादी पर बनी सीरीज 'लव शादी ड्रामा' में उन्होंने चुप्पी तोड़ी और कहा, "मैं उस समय उस आदमी को जानती थी, इसका मतलब यह नहीं कि मेरी गलती थी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। चूंकि मैं पब्लिक फिगर हूं तो लोगों का मुझ पर उंगली उठाना और मुझे विलेन बनाना बेहद आसान है। मुझे सेलेब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ी है।"

25

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने जब 2014 में ब्रैड पिट से शादी की थी, तब उन पर भी पति चुराने के आरोप लगे थे। दरअसल, ब्रैड पिट एंजेलिना से पहले हॉलीवुड की ही दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के पति थे। हालांकि,  उनका तलाक 2005 में हो चुका था। बावजूद इसके लोगों ने उन पर एनिस्टन का पति चुराने का आरोप लगाया था। 

35

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की शादी नहीं हुई है। लेकिन वे किसी और का पति चुराने का आरोप झेल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने एक बातचीत में दावा किया था कि कंगना ने उनके पति को लगभग डेढ़ साल तक डेट किया है। दूसरी ओर आदित्य ने भी यह स्वीकार किया था कि वे कंगना के साथ पति-पत्नी की तरह रहे थे। 

45

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स तीन शादियां कर चुकी हैं। उनकी दूसरी शादी केविन फेडरलाइन से 2004 में हुई थी, जो 2007 में तलाक पर ख़त्म हुई थी। लेकिन इस शादी के बाद उन्हें पति चुराने के आरोप झेलने पड़े थे। दरअसल, ब्रिटनी से शादी के लिए केविन ने अपनी प्रेग्नेंट मंगेतर एक्ट्रेस शार जैक्सन को छोड़ दिया था। उस वक्त केविन और शार का पहले से ही एक बच्चा था और वे दूसरी बार मां बनने जा रही थीं। 

55

साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा ने 2022 में विग्नेश शिवान से शादी की। लेकिन इससे कुछ साल पहले वे कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थीं।  दोनों का अफेयर लगभग 4 साल रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान प्रभु देवा ने नयनतारा के लिए अपनी पत्नी रामलत को छोड़ दिया था। उस वक्त नयनतारा पर रामलत का पति हथियाने का आरोप लगा था।

और पढ़ें…

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा, भूमि ने लूटी महफ़िल, 34 PHOTOS में देखें कौन किस अंदाज़ में पहुंचा?

दामाद के.एल. राहुल के लिए सुनील शेट्टी ने कही ऐसी बात कि आप भी कह उठेंगे वाह!

वीकेंड पार्टी में स्टार किड्स का FUN, अजय देवगन की बेटी से सैफ अली खान के बेटे तक ने की जमकर मस्ती

सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन वायरल, बोलीं- मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है 

Read more Photos on

Recommended Stories