ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS

Published : Feb 13, 2023, 11:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा अडवाणी का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में बीती रात हुआ। इसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस मौके पर कियारा की अपने ससुर के साथ खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली। वहीं, सिड भी पापा को संभालते दिखे।

PREV
16

सिड-कियारा ने अपने वेंडिग रिसेप्शन के दौरान अपनी फैमिली का खास ध्यान रखा। फोटोज क्लिक करते वक्त कियारा अपने ससुर को कैमरे की तरफ देखने के लिए इशारा करती नजर आई।

26

फैमिली फोटो के दौरान कियारा की ससुर के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली। वहीं, सिद्धार्थ भी अपने पापा का ध्यान रखते नजर आए। 

36

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रिसेप्शन में पापा का ख्याल रखते हुए दिखे। फोटोज क्लिक करने से पहले उन्होंने अपने पापा की स्टाइल को चेंज किया।

46

फैमिली फोटोज क्लिक करते वक्त ससुर ने बहू कियारा का हाथ थामे रखा थआ। इस मौके कियारा भी काफी खुश नजर आई।

56

वेडिंग रिसेप्शन के दौरान मल्होत्रा और अडवाणी फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आई। सभी ने मुस्कराते हुए पोज दिए।

Recommended Stories