स्टार किड्स की पार्टी में SRK की बेटी ने लूटी महफिल, ओवर मेकअप में दिखी अजय देवगन की बेटी, 10 PHOTOS

Published : Feb 13, 2023, 09:50 AM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 10:16 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार रात एक तरफ जहां कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग रिसेप्शन हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर स्टार किड्स पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। शाहरुख खान की बेटी का बोल्ड लुक दिखा तो अजय देवगन की बेटी न्यासा ओवर मेकअप में नजर आई।

PREV
110

लेट नाइट पार्टी में सुहाना खान सफेद रंग की ऑफ शोल्डर छोटी ड्रेस में नजर आई। वहीं, न्यासा देवगन गुलाबी रंग की छोटी फ्रॉक पहने स्पॉट हुई। 
 

210

पार्टी में जाते वक्त न्यासा देवगन नशे में टल्ली दिखी। उन्होंने कार में बैठने के बाद फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया। 

310

अलाया एफ भी इस मौके पर नजर आई। अलाया ने इस मौके पर सफेद टॉप, काली जैकेट और पैंट कैरी कर रखी थी। 

410

पार्टी में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी पहुंची। खुले, ओवर मेकअप और काली हॉट ड्रेस में पलक स्पॉट हुई।

510

वरुण धवन की भतीजी अंजली धवन भी इस मौके पर नजर आई। इसके अलावा शरवरी वाघ और इसाबेल कैफ भी स्पॉट हुई।

610

सुहाना खान ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। उनकी बोल्ड और सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

710

दिशा पाटनी भी पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने चमकीली नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी।

810

अनन्या पांडे पार्टी काले रंग की साड़ी में पहुंची। बता दें कि स्टार किड्स की पार्टी से पहले वह सिड-कियारा के रिसेप्शन में शामिल हुई थी।

910

आर्यन खान भी इस पार्टी में नजर आए। काली जैकेट और लाल चैक की शर्ट में आर्यन सीरियल मूड में दिखे।

Recommended Stories