स्टार किड्स की पार्टी में SRK की बेटी ने लूटी महफिल, ओवर मेकअप में दिखी अजय देवगन की बेटी, 10 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार रात एक तरफ जहां कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग रिसेप्शन हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर स्टार किड्स पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। शाहरुख खान की बेटी का बोल्ड लुक दिखा तो अजय देवगन की बेटी न्यासा ओवर मेकअप में नजर आई।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 13, 2023 9:50 AM / Updated: Feb 13 2023, 10:16 AM IST
लेट नाइट पार्टी में सुहाना खान सफेद रंग की ऑफ शोल्डर छोटी ड्रेस में नजर आई। वहीं, न्यासा देवगन गुलाबी रंग की छोटी फ्रॉक पहने स्पॉट हुई।
पार्टी में जाते वक्त न्यासा देवगन नशे में टल्ली दिखी। उन्होंने कार में बैठने के बाद फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
अलाया एफ भी इस मौके पर नजर आई। अलाया ने इस मौके पर सफेद टॉप, काली जैकेट और पैंट कैरी कर रखी थी।
पार्टी में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी पहुंची। खुले, ओवर मेकअप और काली हॉट ड्रेस में पलक स्पॉट हुई।
वरुण धवन की भतीजी अंजली धवन भी इस मौके पर नजर आई। इसके अलावा शरवरी वाघ और इसाबेल कैफ भी स्पॉट हुई।
सुहाना खान ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। उनकी बोल्ड और सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
दिशा पाटनी भी पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने चमकीली नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी।
अनन्या पांडे पार्टी काले रंग की साड़ी में पहुंची। बता दें कि स्टार किड्स की पार्टी से पहले वह सिड-कियारा के रिसेप्शन में शामिल हुई थी।
आर्यन खान भी इस पार्टी में नजर आए। काली जैकेट और लाल चैक की शर्ट में आर्यन सीरियल मूड में दिखे।
क्रिकेटर शुभम गिल भी इस मौके पर मस्ती के मूड में नजर आए।