क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

Published : Feb 19, 2023, 09:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद सभी सोच में पड़ गए है। दरअसल, हेमा हाल ही में धर्मेंद्र संग सिमी ग्रेवाल के चैट शो में Rendezvous पहुंची थी। उन्होंने कई बातें शेयर की। 

PREV
16

आपको बता दें कि धर्मेंद्र लंबे समय बाद एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने जा रहे है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
 

26

हेमा मालिनी वे सिमी ग्रेवाल के चैट शो में धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर बात की। इस दौरान जब हेमा से सवाल पूछा गया कि क्या कभी उन्हें इस बात को लेकर जलन हुई कि उनके पति की एक पत्नी और है। हेमा ने जवाब दिया- नहीं कभी नहीं।

36

हेमा मालिनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुआ कहा- मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया और यही वजह है कि मैं खुश हूं। प्यार में हमें सिर्फ देना होता है और इसमें हम कोई डिमांड नहीं रख सकते हैं। आप जितना प्यार करते है उतना ही प्यार आपको भी मिलता है। 
 

46

हेमा मालिनी ने आगे कहा- यहीं वजह से कि मैंने कभी भी छोटी- छोटी बातों को लेकर धरम जी परेशान या टॉर्चर नहीं किया। मैंने हमेशा चाहा कि प्यार बना रहे है और इसीलिए आज भी हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। 

56

ड्रीम गर्ल ने कहा- मैं उनकी प्रॉब्लम्स को समझती हूं और इसलिए चीजों को उसके हिसाब से एडजस्ट करके चलती हूं। और यहीं वजह है कि आज भी वो मुझे बहुत प्यार करते हैं। प्यार को सम्मान देना बहुत जरूरी है। 
 

Recommended Stories