VIDEO: गर्लफ्रेंड सबा आजाद को सरेआम ऋतिक रोशन ने किया Kiss, एक ने पूछा- जरूरी था क्या ये करना

Published : Feb 27, 2023, 03:18 PM IST
hrithik roshan and girlfriend saba azad lip kiss at airport actor leave for fighter shooting KPJ

सार

ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को सरेआम Kiss करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक का वायरल वीडियो देख लोग भड़ास निकाल रहे हैं। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर के अगले शेड्यूल की शूटिंग करने रवाना हुए तो सबा उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट पहुंची थी। इसी दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से उतरने से पहले ऋतिक, सबा के पास वाली सीट पर बैठते है और फिर दोनों एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते नजर आते हैं। किस करने के बाद दोनों कार से बाहर आते हैं। उनका किस करते वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और भद्दी बातें सुना रहे हैं। एक ने कमेंट कर पूछा- जरूरी था क्या ये करना। वहीं, एक अन्य ने ताना मारते हुए लिखा- घर पर किस करना भूल गए होंगे शायद।

 

 

लोगों ने ऋतिक-सबा पर किए भद्दे कमेंट्स

ऋतिक रोशन और सबा आजाद को सरेआम एयरपोर्ट पर किस करता देख लोग भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इनको शरम नाम की चीज नहीं पता होगी। एक अन्य ने लिखा- सबके सामने किस। एक बोला- ऋतिक को सबा से बेहतर मिल सकती है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- अपने पापा की उम्र के लड़के को किस कर रही है पागल। एक बोला- बेशरम लोग। एक अन्य ने लिखा- हद हो गई यार। एक बोला- सबा को परफैक्ट सुगर डैडी मिले हैं। एक ने गुस्से में लिखा- क्या नॉनसेंस है। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने ऋतिक की पर्सनैलिटी पर भी कमेंट्स किए।

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर

आपको बता दें कि 2022 में ऋतिक रोशन की सिर्फ एक फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हुई थी। पुष्कर-गायत्री की फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका मर्चेंट लीड रोल में थे। ये फिल्म इसी नाम से बनी साउथ मूवी का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। अब ऋतिक अपकमिंग फिल्म फाइटर पर फोकस कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण के साथ वाली ये फिल्म 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग हाल ही में कश्मीर में की गई थी। इस फिल्म के अलावा ऋतिक वॉर 2 में भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें..

अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होगा, सलमान खान का SRK पर तंज

तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Zee Cine Awards: लाल लैगकट गाउन में कियारा-आलिया ने गिराई बिजली तो रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल

Top की FLOP रही अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में, BOX OFFICE पर इन 5 की कमाई जान घुम जाएगा माथा

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!