पाकिस्तान को जावेद अख्तर ने औकात याद दिलाई तो इस सिंगर को लगी मिर्ची, जानिए कैसे किया रिएक्ट

Published : Feb 24, 2023, 09:21 PM IST
Ali Zafar Vs Javed Akhtar

सार

जावेद अख्तर ने हाल; ही में पाकिस्तान में हुए एक इवेंट में कहा था कि 26/11 के आतंकवादी अब भी वहां खुले घूम रहे हैं। अब 'चश्मे बद्दूर' जैसी बॉलीवुड फिल्म में दिखे पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर ने अख्तर के इस बयान की आलोचना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 26/11 के हमले को लेकर पाकिस्तान पर दिया गया गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बयान वहां के लोगों को नागवार गुजरा है। बॉलीवुड फिल्मों में गाने गा चुके और एक्टिंग कर चुके सिंगर-एक्टर अली जफ़र (Ali Zafar) ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जावेद अख्तर के बयान की निंदा की है और अपने मैसेज में बेहद कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

'निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच कर लें'

अली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "दोस्तों, मैं आप सबसे बेहद प्यार करता हूं। आपकी तारीफ़ और आलोचना को बराबर स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं एक अपील हमेशा करता हूं कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने या उस पर जजमेंट देने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। मैं फैज़ मेला में मौजूद नहीं था और मुझे अगले दिन सोशल मीडिया पर देखने से पहले तक पता नहीं था कि क्या कहा गया?"

मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है : अली ज़फर

अली ने आगे लिखा है, "मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है और जाहिरतौर पर कोई भी अपने देश या इसके लोगों के खिलाफ बयानबाजी की सराहना नहीं करेगा। खासकर उस कार्यक्रम में, जो दिलों के बहद करीब हो। हम सबको पता है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह की अन्य गतिविधियों के जरिए कितना नुकसान उठाया है और यह अब भी जारी है। इस तरह के इनसेंसिटिव और गैरजरूरी बयानों के चलते लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।" बता दें कि इससे पहले अली जफ़र ने जावेद अख्तर के सामने परफॉर्म करने को लेकर ख़ुशी जाहिर की थी।

फैज मेले में क्या कहा था जावेद अख्तर ने?

जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर, पाकिस्तान में हुए फैज़ मेले में शामिल हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान के मंच से ही उसे उसकी औकात दिखाई थी। जावेद ने अपने बयान में कहा था, "माहौल को ठंडा करने की जरूरत है। मैं बंबई से हूं और हम सबने देखा है कि बंबई पर कैसे हमला हुआ था। हमला करने वाले नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वे अब भी आपके देश में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए अगर कोई हिंदुस्तानी इसे लेकर शिकायत करे तो आपको गुस्सा नहीं आना चाहिए।" जावेद के इस बयान पर पाकिस्तानी आवाम ने तालियां बजाकर स्वागत किया था।

और पढ़ें…

मुगलों को विलेन बताने पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, बोले- उन्होंने ओतना ही बुरा किया तो ताज महल को ढहा दो

मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने नहीं दी एक भी HIT? सवाल सुन आंसू नहीं रोक सके 'Selfiee' स्टार

ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुकीं उर्फी जावेद, अपने अब्बा संग रिश्ते को लेकर बोलीं- बहुत पीटते थे

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज, रोते हुए पत्नी आलिया ने सुनाई पूरी आपबीती

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!