सोनू निगम पर MLA के बेटे ने किया हमला: मुंबई में लाइव कंसर्ट के दौरान सेल्फी के चक्कर में हुई घटना, सिंगर का बॉडीगार्ड और दोस्त घायल

Published : Feb 21, 2023, 02:03 AM IST
sonu nigam

सार

चेंबूर में एक कन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर के साथ मारपीट का क्लिप वायरल हो रहा है। घटना उस वक्त हुई जब सोनू मंच से उतर रहे थे।

Sonu Nigam attacked by MLA son: लाइव कंसर्ट के दौरान सोनू निगम पर हमला बोल दिया गया। सोनू निगम व उनके बॉडीगार्ड्स पर हमला करने वाला एक विधायक का बेटा और उसके समर्थक थे। सिंगर सोनू निगम मुंबई में एक लाइव कंसर्ट कर रहे थे। चेंबूर में एक कन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर के साथ मारपीट का क्लिप वायरल हो रहा है। घटना उस वक्त हुई जब सोनू मंच से उतर रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि सोनू और उनके अंगरक्षकों को हाथापाई के दौरान चोट लग गई थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे ने कथित तौर पर सोनू के अंगरक्षकों को धक्का दिया। विधायक का बेटा और भतीजा, सोनू निगम के साथ सेल्फी क्लिक करना चाह रहे थे। इसके बाद सिंगर की मैनेजर सायरा के साथ भी दोनों ने दुर्व्यवहार किया। फिर जब वह मंच से उतर रहे थे तो उन्होंने उन्हें मंच के पीछे की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया।

 

सोनू पर हमला के दौरान बॉडीगार्ड आ गए बीच में...

रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू के बॉडीगार्ड्स ने हमलावरों के बीच में आकर उनकी तरफ बढ़ने से रोकने की कोशिश की। गार्ड्स ने पास आ रहे एक व्यक्ति को धकेलकर पीछे किया जिससे कि वह गिर गया। इसके बाद वह आक्रामक होकर सोनू की ओर बढ़ा। अबकी बार फिर सोनू को बचाने के लिए उनके दोस्त और गायक रब्बानी खान ने हमलावर को रोकने की कोशिश की। लेकिन हमलावर ने रब्बानी को धक्का दिया। इस बीच बचाव में सोनू वह अन्य सात फीट नीचे सीढ़ियों से गिर गए। हालांकि, सोनू निगम को कोई चोट तो नहीं लगी लेकिन उनको बचाने वाले दो घायल हो गए। सोनू निगम ने अपने बॉडीगार्ड और रब्बानी खान को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें:

तुर्किए गई भारतीय रिलीफ टीम्स का पीएम मोदी ने हौसला बढ़ाया, बोले-जब कहीं तिरंगा पहुंचता है तो वहां लोग निश्चिंत हो जाते कि अब सब अच्छा होगा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?