ऋतिक रोशन के साथ इस शख्स में ऐसा क्या देख लिया लोगों ने कि नहीं हो रहा यकीन, आपको आया कुछ समझ

Published : Feb 23, 2023, 03:43 PM IST
hrithik roshan with stuntman mansoor ali khan viral reminds fans sushant singh rajput KPJ

सार

ऋतिक रोशन की अपने स्टंटमैन मंसूर अली खान के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्टंटमैन की फोटो को देखकर फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है और वे लगातार कमेंट्स कर रहे है। मंसूर फिल्मों में ऋतिक की बॉडी डबल का काम करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने स्टंटमैन मंसूर अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो वायरल होते ही मंसूर को देखकर लोगों को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद गई है। दरअसल, मंसूर काफी हद तक सुशांत की कॉपी नजर आ रहे हैं और इसी वजह से कई लोग शॉक्ड हैं। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि ये तो सुशांत सिंह राजपूत हैं। हालांकि, सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने 2020 में सुसाइड कर लिया था। आपको बता दें कि मंसूर कई फिल्मों में ऋतिक के बॉडी डबल का काम कर चुके है।

मंसूर अली खान को देख फैन्स ने किए ऐसे कमेंट्स

ऋतिक रोशन के बॉडी डबल का काम करने वाले मंसूर अली खान को देखते ही लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा, ये दो एकदम सुशांत की कॉपी है। एक अन्य ने लिखा- 2 सेकंड के लिए यह एसएसआर लगा। एक ने लिखा- मुझे सुशांत लगा पहले। एक ने चौंकते हुए लिखा- ये तो सुशांत सिंह का लुकअलाइक है। एक ने लिखा- एक पल को लगा सुशांत है ऋतिक के साथ। एक ने इमोशनल होकर लिखा- मिस यू सुशांत सिंह। एक बोला- ये ऋतिक से ज्यादा बेटर लग रहा है। वहीं, एक ने नाराज होते हुए लिखा- स्टंट ये लोग करते हैं और क्रेडिट एक्टर लोग ले जाते है, सिनेमाहॉल में तालियां एक्टर्स के लिए बजती है।

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो 2022 में आई उनकी एकमात्र फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में थे। ये फिल्म इसी नाम से बनी साउथ मूवी का हिंदी रीमेक थी, जो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद हैं। इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें..

Hera Pheri 3 नहीं ये है अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का असली टाइटल, जानें क्यों शूट हुआ टीजर

बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल

क्या राखी सावंत के मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे आदिल दुर्रानी, ड्रामा क्वीन ने खुलासा कर मचाई खलबली

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!