अमेरिका के जिम में हुआ ऋतिक रोशन के को-स्टार पर चाकू से हमला, लहूलुहान होने के बाद भी खुद को ऐसे बचाया

Published : Mar 16, 2023, 01:22 PM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 01:36 PM IST
hrithik roshan film jodhaa akbar actor aman dhaliwal stabbed at us gym look at viral video KPJ

सार

अमेरिका के जिम में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म जोधा अकबर में काम करने वाले पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर एर शख्स के चाकू से हमला कर डाला। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर में काम करने वाले एक्टर अमन धालीवाल को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमन पर अमेरिका के जिम में एक सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोटें आई है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर उसका हमला करने का मकसद क्या था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हमला करने वाले ने अमन पर चाकू तान रखा और जोर-जोर से चिल्ला रहा है- हमारा सम्मान करो। मुझे पानी दो। मुझे पानी की जरूरत है। तुम मेरा फायदा नहीं उठा सकते।

 

 

अमन धारीवाल ने खुद किया बचाव

आपको बता दें कि अमन धारीवाल पंजाबी एक्टर है और उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि वह कैलिफोर्निया के ग्रांड ओक्स में फिटनेस जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स हाथ में चाकू लिए जिम के अंदर आ गया और उसने अमल पर हमला बोला दिया। इस हमलावर ने अमन को कसकर पकड़ रखा और जोर-जोर से चिल्ला रहा था। चिल्लाते हुए वह अमन को चाकू से डरा रहा था और उसने उसपर हमला भी किया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमला करने वाले अपनी हुडी हटाई और इसी दौरान उसका ध्यान दूसरी तरफ चला गया। अमन ने मौके पाते ही उसे जकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वहां मौजूद सिक्युरिटी ने उस हमलावर को दबोच लिया। वीडियो में अमन को लहूलुहान देखा जा सकता है।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर है अमन धारीवाल

आपको बता दें कि अमन धारीवाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर हैं। वैसे, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी लेकिन बाद में उनका मन एक्टिंग करने का बना। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वह एक बेहतरीन सिंगर भी है। उन्होंने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें...

FLOP अक्षय कुमार एक बार फिर नजर आएंगे PATHAAN के इस स्टार के साथ, पर 1 चीज पर अभी भी सस्पेंस

रानी मुखर्जी की फिल्म देखने बिना मेकअप पहुंची रेखा, पहन रखे थे घर के कपड़े, इन CELEBS को देखा गया

बेहद हसीन है अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की असल बीवी, 58 की उम्र में भी दिखते हैं अक्षय-सलमान से जवान

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह