जोश स्टार रितेश पाल को अपनी डांस जर्नी में नहीं मिला था फैमिली का सपोर्ट, जानें डांसर के स्ट्रगल की कहानी

Published : Apr 29, 2023, 07:58 AM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 08:03 AM IST
Josh Star Ritesh Pal

सार

जोश स्टार रितेश पाल का कहना है कि उनकी दादी उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं और उनके सपोर्ट से उन्होंने डांस सीखना शुरू किया था। साथ ही उन्होंने फैंस को आगे बढ़ने का राज भी बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जोश स्टार रितेश पाल ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने डांस कैसे सीखा। उनका कहना है कि उन्होंने अपने रास्ते में आने वाली कई बाधाओं के बावजूद डांस के लिए अपने जुनून का पालन करना सुनिश्चित किया।

रितेश सीखते थे YouTube से डांस

रितेश पाल का झुकाव स्कूल में होने के बाद से ही डांस करने की ओर था और वो अक्सर स्कूल के इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया करते थे। हालाँकि उन्हें अपनी फैमिली से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन उनकी दादी उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं और उनके सपोर्ट से उन्होंने डांस सीखना शुरू किया और साथ ही पढ़ाई भी करनी शुरू की। उन्होंने YouTube वीडियो से डांस भी सीखा, जिसके बाद उन्होंने कई कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया और कुछ में जीत भी हासिल की।

रितेश ने किया था फाइनेंशियली स्ट्रगल

फिर कुछ समय बाद रितेश को डांस बैटल से परिचित कराया गया और वो इस फार्मेट को देखकर बहुत खुश हुए। हालांकि उन्होंने फाइनेंशियली काफी स्ट्रगल किया। उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं खोई और डांस बैटल्स में पार्टिसिपेट करने के लिए कई शहरों में ट्रैवल किया। उसके बाद उन्होंने 'डांस इंडिया डांस सीजन 6', 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9', 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10' और 'डांस दीवाने सीजन 2' जैसे शो में पार्टिसिपेट किया।

रितेश ने बताया आगे बढ़ने का राज

रितेश ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'तब से लेकर अब तक मैं सीखता और पढ़ाता आ रहा हूं। मैंने बहुत सारे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स से सीखा है और यही मेरे आगे बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। मैंने सीखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन सीखना कभी भी रुकना नहीं चाहिए, क्योंकि जब तक आप सीख रहे होते हैं तब तक आपकी ग्रोथ होती रहेगी और एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

रितेश ने जोश से जीता लोगों का दिल

रितेश जीवन में हार मानने में विश्वास नहीं करते हैं। जोश से उन्होंने लोगों को अपना शानदार टैलेंट दिखाया और उससे लोगों का दिल भी जीत लिया। यह उनके लिए सही अवसर साबित हुआ। ये पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप उन्हें लाखों फैंस तक पहुंचने और अपने टैलेंट से छाप छोड़ने में मदद करता है। लेकिन रितेश का कहना है कि उनका स्ट्रगल अभी भी बाकी है।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची