600 CR की Kalki 2898 AD के लिए मेकर का माइंड गेम, Bujji और Bhairava को OTT पर करेंगे पेश

Published : May 27, 2024, 10:05 PM IST
Kalki 2898 AD

सार

Kalki 2898 AD के लिए कीर्ति सुरेश की आवाज वाले रोबोटिक वाहन बुज्जी को पेश किया गया है, इसके बाद से दर्शकों में इस कैरेक्टर के लिए ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है। फैंस प्रभास के 'भैरव' के बुज्जी की केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kalki 2898 AD FILM Maker will present Bujji and Bhairava on OTT  । 600 CR की लागत से बन रही Kalki 2898 AD को हिट कराने के लिए फिल्म मेकर पूरी जुगत लगा चुके हैं। इस मूवी के बुज्जी और भैरवा की खूब चर्चा हो रही है। अब फिल्म मेकर अपने इन्ही दो पात्रों की पॉप्युलैरिटी को भुनाने में जुट गए हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा एनिमेटेड वर्जन

नाग अश्विन ने इससे पहले साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी की टू पार्ट की animated prelude रिलीज करेंगे । मेकर ने फिल्म के इन दो अहम पात्रों को फिल्म को प्रमोट करने के लिए चुना है । अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी कंफर्मेशन करते हुए मैसेज शेयर किया है कि B&B: Bujji and Bhairava31 मई से उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होंगे।

 फिल्म की रिलीज के पहले बुज्जी  और  भैरव की चर्चा

Kalki 2898 AD के लिए कीर्ति सुरेश की आवाज वाले रोबोटिक वाहन बुज्जी को पेश किया गया है, इसके बाद से दर्शकों में इस कैरेक्टर के लिए ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है। फैंस प्रभास के 'भैरव' के बुज्जी की केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Kalki 2898 AD का एनिमेटेड वर्जन का टीज़र हुआ रिलीज़

प्राइम वीडियो ( Prime Video ) ने 52-सेकंड का एक वीडियो भी यूट्यूब पर रिलीज़ किया है । जिसमें बच्चों का एक ग्रुप भैरव से पूछ रहे हैं कि उन्हें कितनी देर तक इंतजार करना होगा क्योंकि समर वेकेशन लगभग खत्म हो गए हैं। वे उससे यह भी पूछते हैं कि वो हर वक्त वेल्डिंग क्यों करता रहता है। वह बुज्जी से बच्चों को 'जादू' दिखाने के लिए कहता है और वह उन्हें कुछ कारनामे करके दिखाता है।

यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ एनिमेटेड वर्जन -

कल्कि 2898 एडी की रिलीज़

कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। ये मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें -

 

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!