'Chandramukhi 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जुटाई भीड़, Kangana Ranaut ने किया स्पेशल पोस्ट

Published : Sep 29, 2023, 04:46 PM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 05:13 PM IST
Chandramukhi 2

सार

'चंद्रमुखी 2' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जुटा रही है। इससे खुश होकर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज़ रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस मूवी की बेहतरीन ओपनिंग दिए जाने का जिक्र है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' रिलीज़ हो गई है । अनंत चतुर्देशी ( 28 सितंबर, 2023) के मौके पर रिलीज़ हुई ये मूवी तमिल इंडस्ट्री के साथ हिंदी बेल्ट दर्शकों को भी थिएटर तक खींचने में सफल हुई है। 'चंद्रमुखी 2' को दर्शकों ने ही नहीं क्रिटिक्स ने भी सराहा है। कंगना रनौत ने रिलीज़ के दूसरे दिन अपने फैंस को थैंक्स कहा है।

'चंद्रमुखी 2' की ओपनिंग देख खुश हुईं कंगना रनौत

'चंद्रमुखी 2' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जुटा रही है। इससे खुश होकर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज़ रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस मूवी की बेहतरीन ओपनिंग दिए जाने का जिक्र है।

कंगना रनौत ने 'चंद्रमुखी 2' को बताया ब्लॉकबस्टर

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, '2019 में मणिकर्णिका के बाद इंडस्ट्री पर कोरोना का असर देखा गया । अब इससे रिलीफ मिलने के बाद, अब मैं एक मेगा और ब्लॉकबस्टर मूवी को आते हुए देख रही हूं । ये इंतजार काफी लंबा था, लेकिन अब ये खत्म हो चुका है। ज़बरदस्त रिस्पांस के लिए शुक्रिया ।'

धाकड़ हुई फ्लॉप

बता दें कि कोरोनाकाल में (वर्ष 2022 ) में कंगना रनौत की मूवी 'धाकड़' रिलीज़ हुई थी। ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी । इस फिल्म ने कुल 2.58 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था । वहीं Sacnilk.com के आंकड़ों के मुताबिक चंद्रमुखी 2 अपने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में तकरीबन 7.5 करोड़ की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े हैं। अंतिम रिपोर्ट तक निश्चित तौर पर कलेक्शन बढ़ सकता है।

चंद्रमुखी ने साउथ इंडस्ट्री में  जुटाए दर्शक

'चंद्रमुखी 2' का डायरेक्शन पी वासु ने किया है। इस मूवी में राघव लॉरेंस, वाडिवेलु, सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, राधिका ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 'चंद्रमुखी '2 के लिए tamil ऑक्यूपेशी रेट 51.90 प्रतिशत थी, वहीं तेलुगु के साथ हिंदी बेल्ट में 42.65 फीसदी और 12.77 फीसदी थी ।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!