कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हमला: कम से कम 25 राउंड चली गोलियां, थर्रा उठा इलाका

Published : Aug 07, 2025, 08:00 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 10:18 PM IST
Kapil Sharma Cafe Firing

सार

मुंबई में कपिल शर्मा के कैफे 'Cups' पर हुए हमले का वीडियो वायरल, 25 राउंड फायरिंग की आवाज़ें रिकॉर्ड। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी। पुलिस ने जांच तेज की। 

Kapil Sharma's cafe in Canada attacked: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को गोलीबारी की गई। एक महीने में यह दूसरी घटना है जब कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में हमला किया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाज़ सुनाई दी। वीडियो में धमकी जैसी बातचीत सुनी जा सकती है। हालांकि, अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें: मिलिए धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा गिल से, फिल्मों से दूर इस फील्ड में कमाया नाम

बिश्नोई और ढिल्लों गैंग ने ली जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी दो गिरोहों ने ली है। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की ज़िम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।

वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक आवाज़ यह भी सुनाई दे रही कि हमने टारगेट को फ़ोन किया था लेकिन उसने घंटी की आवाज़ नहीं सुनी इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने फिर भी घंटी की आवाज़ नहीं सुनी तो मुंबई में जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अहान पांडे ने इस शख्स को डेडिकेट की सैयारा की सफलता, अनसीन फोटोज शेयर कर कही यह बात

मुंबई पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। अब तक कपिल शर्मा ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके स्टाफ और परिवार की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है। साथ ही उनके घर और कैफे के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कॉमेडियन के नए खुले कप्स कैफ़े पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था जब कुछ कर्मचारी अभी भी अंदर मौजूद थे। हालांकि, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह