WOW: मिलिए करीना कपूर की नई वाली हमशक्ल से..., यूजर्स ने कहा- अब तो सैफ अली खान भी खा जाएंगे धोखा

Published : Mar 18, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : Mar 18, 2023, 11:10 AM IST
kareena kapoor new lookalike on instagram fans say saif ali khan would get confused KPJ

सार

बॉलीवुड सेलेब्स के कई हमशक्ल देखने को मिलते है। इसी बीच करीना कपूर की एक नई हमशक्ल सामने आई, जिसे देखर फैन्स उनके दीवाने हो गए है। इंस्टाग्राम पर करीना की हमशक्ल की फोटोज और वीडियो देखर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक नई हमशक्ल सामने आई है, जिसका नाम है अस्मिता गुप्ता। अस्मिता खुद करीना की बहुत बड़ी फैन है और इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर है। वह करीना के गानों पर आए दिन वीडियो बनाती रहती हैं और शेयर करती है। उनके वीडियो को देखकर फैन्स उनके कायल हो गए हैं। फैन्स अस्मिता के वीडियो पर कमेंट्स कर यह तक कह रहे हैं अब तो करीना के पति सैफ अली खान भी कन्फ्यूज्ड हो जाएंगे। दिल्ली की रहने वाली अस्मिता का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वह फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने चिकन कुक-डू-कू... पर डांस करती दिख रही है। अस्मिता के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो देखा जा सकता है कि वह करीना की ड्रेसअप और उनकी स्टाइल को फॉलो कर रही है।

फैन्स कर करीना कपूर की लुकअलाइक पर कमेंट्स

करीना कपूर की नई हमशक्ल सोशल मीडिया पर चाई हुई है। करीना की तरह आंखे मटकाना और उन्हीं की तरह स्टाइल मारने में अस्मिता गुप्ता पीछे नहीं है। फैन्स उनकी अदाओं पर दीवाने हो रहे है। एक ने हैरान होकर लिखा- ओह माय गॉड मुझे लगा ये करीना है। एक ने लिखा- अब तो करीना के पति सैफ अली खान भी धोखा जाएंगे। एक अन्य ने लिखा- एक मिनट के लिए तो मुझे लगा कि करीना कपूर इतनी यंग कैसे हो गई। एक बोला- मुझे मेरी गीत मिल गई। एक ने सलाह देते हुए लिखा- हां, आप किसी तरह करीना जैसी दिखती हैं, लेकिन कुछ नया करें, अपने अंदाज में काम करें। एक ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा- एक अनुरोध है...क्यों कि फिल्म का साड़ी वाला लुक देखना है मुझे। एक बोला- सच में बेबो ही लग रही है, बहुत खूबसूरत। एक बोला- इतनी मोटी करीना।

इन बॉलीवुड सेलेब्स के भी है हमशक्ल

आपको बता दें कि सिर्फ करीना कपूर के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के भी लुकअलाइक हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा सहित कई स्टार्स के हमशक्ल हैं, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुकअलाइक को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं।

करीना कपूर का वर्कफ्रंट

करीना कपूर आखिरी बार 2022 में आई फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आई थी। फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही सुपरफ्लॉप साबित हुई। बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वह हंसल मेहता की एक अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। इसक अलावा वह वेब सीरीज द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स भी नजर आएंगी। इस वेब सीरीज के जरिए करीना ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। इसमें उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल

ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए

 

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!