आखिरकार 35 साल बाद फिर एक हुए करीना कपूर के मम्मी-पापा, जानें क्यों पति को छोड़कर चली गई थी बबिता

Published : Mar 04, 2023, 09:48 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले 35 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा यानी बबिता और रणधीर कपूर फिर साथ आ गए हैं। दोनों ने गिले-शिकवे भूलाकर दोबारा साथ रहने का फैसला किया है। अलग होने के बाद भी दोनों ने तलाक नहीं लिया था।

PREV
17

आपको बता दें कि मम्मी-पापा के सालों बाद दोबारा साथ आने पर करिश्मा और करीना कपूर बेहद खुश है। कहा जाता है कि 80 के दशक में बबिता अपनी बेटियों को लेकर पति रणधीर कपूर का घर छोड़कर चली गई थी। 
 

27

रिपोर्ट्स की मानें तो बबिता बांद्रा में अपने पति के साथ रहने के लिए आ गई हैं। कहा जा रहा है कि रणधीर-बबीता का पैचअप करीब 7 महीने पहले हुआ था। बता दें कि रणधीर जब बांद्रा वाले घर में शिफ्ट हुए थे उसके कुछ समय बाद बबीता भी पति के साथ रहने आ गई थी। 

37

बता दें कि रणधीर कपूर और बबिता ने साथ में पहली फिल्म कल आज और कल की थी। पहली ही फिल्म साथ काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। दोनों ने जब शादी करने का फैसला लिया तो घरवालें इसके खिलाफ हो गए। 

47

दरअसल, कपूर खानदान की लड़कियां उस वक्त ना तो फिल्मों में काम करती थीं और ना ही कोई एक्ट्रेस परिवार में बहू बनकर आती थी। जब रणधीर कपूर ने पिता राज कपूर से बबिता के साथ शादी करने की बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। हालांकि, बाद में इस शर्त पर मान गए थे बबिता शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेगी।
 

57

अपने प्यार की खातिर बबिता ने फिल्में छोड़ने का फैसला किया और कपल ने 1971 में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों एक फ्लैट में रहने लगे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। 
 

67

शादी के कुछ समय बाद रणधीर कपूर और बबिता में झगड़े होने लगे। दरअसल, बबिता, रणधीर के काम ना करने को लेकर बहुत परेशान रहने लगी थी। फिर एक समय ऐसा आया जब बबिता पति को छोड़कर बेटियों के साथ अलग रहने चली गईं। बबिता चाहती थी कि उसकी दोनों बेटियां हीरोइन बने और ऐसा ही हुआ। 

Recommended Stories