कोरोना की चपेट में आई किरण खेर, टेस्ट पॉजिटिव आते ही सबसे पहले किया 1 काम, बताई हेल्थ अपटेड भी

Published : Mar 21, 2023, 07:17 AM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 07:31 AM IST
kirron kher test corona positive anupam kher wife share health update KPJ

सार

कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। खबरों की मानें तो किरण खेर कोरोना संक्रमित हो गई है। सोमवार को वह कोविड पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। आपको बता दें कि किरण कैंसर से जंग जीत चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेता किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कोरोना हो गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने सोमवार को अपना टेस्ट करवाया था और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना होने की जानकारी सबके साथ शेयर की । उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। आपको बता दें कि किरण को 2021 में कैंसर हो गया था। तकरीबन एक साल तक उनका इलाज चला और आखिरकार वह कैंसर से जंग में कामयाब रही। किरण, अनुपम खेर की पत्नी है और उनका एक बेटा है सिकंदर खेर।

 

 

किरण खेर को हुआ था मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर

आपको बता दें कि 2021 में किरण खेर को जब कैंसर होने की बात सामने आई थी तो सभी हैरान रह गए थे। कैंसर पीड़ित किरण की जब फोटो सामने आई थी कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बीमारी के कारण उन्होंने एक्टिंग के साथ रियलिटी शो से भी दूरी बना ली थी, जिसमें वह जज थी। कहा जाता है कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम का ब्लड कैंसर हुआ था। उनका लंबा इलाज चाल और आखिरकार वह कैंसर से जंग जीतने में सफल हुई। ठीक होने के बाद उन्हें सबसे पहले टीवी के रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज के तौरपर देखा गया था।

फैन्स कर रहे किरण खेर के लिए प्रार्थना

किरण खेर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही फैन्स उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक ने लिखा- प्रार्थना कर रहा हूं कि यह हल्का हो। जल्द स्वस्थ हो जाओ। एक अन्य ने लिखा- प्रार्थना है कि आप जल्दी रिकवर कर लेंगी। एक बोला- मैम, आप जल्दी ठीक हो। एक ने सवाल पूछा- अभी कोविड जिंदा है क्या भारत में। एक ने लिखा- जल्द से जल्द आपको स्वास्थ्य लाभ मिले और आप एक बार फिर से हंसती हंसाती यहां वहां दिखे। एक ने सलाह- मैम आप अपना ध्यान रखे और जल्दी से ठीक हो जाए। एक बोला- उम्मीद है कि यह आम सर्दी की तरह हल्का होगा और आप जल्द ही अपने पैरों पर वापस आ जाएंगी। इस समय का उपयोग ब्रेक लेने और आराम करने के लिए करें।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

करोड़ों फीस लेने वाले सलमान खान रहते हैं 1BHK फ्लैट में, नहीं है इन चीजों का शौक, ऐसे हुआ खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस