स्वरा भास्कर ने दूसरे वेडिंग रिसेप्शन में पहना पाकिस्तानी डिजाइनर का लहंगा, लोगों ने मारे ऐसे-ऐसे ताने

न्यूली मैरिड स्वरा भास्कर और फहद अहमद की दिल्ली में शादी की कई रस्में हुईं। कपल ने 16 मार्च को वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया था। वहीं, बीती शाम उनका दूसरा वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसे दूल्हे के घरवालों ने होस्ट किया था, जिसकी फोटोज वायरल हो रही है,

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। बीती शाम यानी रविवार 19 मार्च को स्वरा-फहद का दूसरा वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जो दूल्हे वालों की तरफ से होस्ट किया था। इस रिसेप्शन में स्वरा ने पाकिस्तानी डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने लहंगा के साथ बड़ी नथ और माथा पट्टी पहनी थी। वहीं, फहद ने एक सुनहरा कुर्ता, सफेद शेरवानी और चमकीला दुपट्टा कैरी किया था। इस रिसेप्शन में फहद की फैमिली के करीबी शामिल हुए थे।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी के नेता ने शेयर की फोटोज

समाजवादी पार्टी के नेता सुहैब अंसारी ने स्वरा भास्कर और फहद अहमद के शादी के रिसेप्शन से कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा-बहुत-बहुत बधाई, फहद भाई और स्वरा जी। आपको सुखी जीवन की शुभकामनाएं। तस्वीरों में फहाद और स्वरा को मेहमानों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता हैं। स्वरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- अमेजिंग @alixeeshantheatrestudio की एक झलक। लहंगा जो @alixeeshanempire ने बनाया है और सरहद के उस पार से मुझे भेजा है। इसे यहां तक पहुंचाने के लिए @natrani को विशेष धन्यवाद। बता दें कि स्वरा के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी की यंग विंग समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

स्वरा-फहद के दूसरे वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज पर फैन्स कर रहे कमेंट्स

स्वरा भास्कर और फहद अहमद के दूसरे वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- अल्लाह बचाए इसकी जान से, रजिया गुंडों में फंस गई। एक अन्य ने लिखा- ध्यान से रहना, देखना भाईजान कहीं तेरे लिए तोहफे में फ्रिज लेकर ना आ जाए। वहीं, कईयों ने न्यूली मैरिज कपल को बधाई भी दी।

6 जनवरी को की थी स्वरा-फहद ने कोर्ट मैरिज

स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने पहले 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। जैसे ही शादी की फोटोज सामने आई सभी चौंक गए थे। इसके बाद यह जानकारी सामने आई थी कि स्वरा दिल्ली में हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण इन रस्मों को पूरा करने में समय लगा। हालांकि, 11 मार्च को उनकी हल्दी सेरेमनी के बाद बाकी रस्मों को पूरा किया। इसके बाद कपल ने 16 मार्च को वेडिंग दिया, जिसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता और सेलिब्रिटीज तक पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें...

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

करोड़ों फीस लेने वाले सलमान खान रहते हैं 1BHK फ्लैट में, नहीं है इन चीजों का शौक, ऐसे हुआ खुलासा

सबसे कम वक्त में शूट हुई 8 फिल्में, BOX OFFICE पर ऐसा रहा हाल, लिस्ट में FLOP अक्षय-ऋतिक का नाम भी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025