आखिर क्यों इस सिंगर के कायल हुए पीएम मोदी, तारीफ करने से नहीं रोक पाए खुद को, शेयर किया VIDEO

Published : Mar 18, 2023, 12:37 PM IST
pm narendra modi praises singer who went viral for singing kesariya song

सार

ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया तेरे रंग है पिया... काफी पॉपुलर हुआ। यह गाना फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, इस गाने को सिंगर स्नेहदीप सिंह ने 5 भाषाओं में गाया। इस गाने को सुनकर पीएम मोदी इतना ज्यादा इम्प्रेस हुए कि वीडियो शेयर कर तारीफ कर डाली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया काफी फेमस हुआ। आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि यह गाना फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवा गायक रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया.. कई भाषाओं में गाता नजर आ रहा हैं। बता दें कि वीडियो में मुंबई के सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी हैं, जिन्होंने मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में यह गाना गाया है। मोदी को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे ट्वीट पर शेयर कर लिखा-टैलेंटेड @SnehdeepSK द्वारा गाए इस शानदार गाने को सुना। राग के साथ यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है, शानदार। आपको बता दें कि भारत सरकार ने सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता के सम्मान को प्रोत्साहित करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत नामक एक अभियान और नारा भी बनाया है।

 

 

स्नेहदीप सिंह ने रीपोस्टर किया पीएम का ट्वीट

स्नेहदीप सिंह, जो पीएम मोदी से तारीफ पाकर काफी खुश है, इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आमजन भी अब उनकी आवाज और गाने को पसंद कर रहे हैं। स्नेहदीप सिंह ने भी प्रधानमंत्री की पोस्ट को रीट्वीट किया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, सर। यह बहुत मायने रखता है। खुशी है कि यह आप तक पहुंचा और आपने इसका आनंद लिया। आपको बता दें कि एक मिनट आठ सेकेंड्स की इस क्लिप में स्नेहदीप सिंह ने एक ही समय पर 5 भाषाओं यानी तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में केसरिया गाना गाया था। स्नेहदीप सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं। गानों के अलावा वह उर्दू शायरी का भी शौक रखते हैं।

ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ब्रह्मास्त्र

आपको बता दें कि सिंतबर 2022 में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ने उस वक्त कमाल दिखाया थआ, जब बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्में औंधे मुंह गिर रही थी। अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को करीब 410 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 431 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागा अर्जुन, मौनी रॉय लीड रोल में थे। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का कैमियो था।

 

ये भी पढ़ें...

Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल

ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए

 

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस