250 फिल्मों में काम करने वाले मराठी एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी का निधन , 88 की उम्र में ली आखिरी सांस

मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो जाने-माने मराठी एक्टर भालाचंद्रा कुलकर्णी का निधन हो गया है। वह 88 साल के थे। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने करियर में मराठी के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मराठी के साथ हिंदी फिल्मों में काम करने वाले जाने-माने एक्टर भालाचंद्रा कुलकर्णी (Bhalchandra Kulkarni) का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ वह मराठी थिएटर में भी एक्टिव रहे हैं। कोल्हापुर के फिल्म एक्टिवस्ट अर्जुन नलावडे ने बताया कि भालाचंद्र ने दो दिन पहले सांस फूलने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के हबाद उनकी तबीयत ठीक गो गई थी और वह शुक्रवार को घर लौट आए थे। हालांकि, शनिवार की सुबह उनकी तबियत दोबारा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

नाटकों और सीरियलों में भी किया भालाचंद्र ने काम

Latest Videos

आपको बता दें कि अपने करियर के चार दशक में भालाचंद्रा कुलकर्णी ने सिर्फ मराठी-हिंदी फिल्मों में काम ही नहीं किया बल्कि नाटकों के साथ धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का जादू चलाया। उनका मराठी थिएटर में काफी नाम रहा है। 1965 में उन्होंने सबसे पहले फोक प्ले में काम करना शुरू किया था। कहा जाता है कि उन्होंने मराठी नाटकों को एक नई दिशा दी थी। भालाचंद्र ने ज्यादातर मराठी फिल्मों में को-स्टार का रोल प्ले किया था, बावजूद इसके उनके अभिनय को सहारा गया। उन्हें को-स्टार के रूप में भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ी।

भालाचंद्र सालों से एक्टिंग से दूर थे

रिपोर्ट्स की मानें तो भालाचंद्र कुलकर्णी काफी सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर थे। कहा जाता है कि अपनी उम्र और हेल्थ की वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। बता दें कि उन्होंने अपने चार दशक के लंबे एक्टिंग करियर में पिंजरा, बॉम्बे चा जवाई, असला नवरा नाको गन बाई, सोंगद्या, थिरथरत, पहरक, हलद रुसली कुंकू हसाले, जुंजा तुजी माजी, जव्याची जाट जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री पर 3 किताबें भी लिखी थी। कुछ महीने पहले उन्हें ब्रांड कोल्हापुर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।

 

ये भी पढ़ें...

Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल

ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़