लॉरेंस बिश्नोई बोला- सलमान खान करे यह काम तो कर दूंगा माफ़, देखें वायरल VIDEO

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को माफ़ करने को तैयार, लेकिन एक शर्त पर। जानिए क्या है वो शर्त जो सलमान को मुकाम तक ले जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को माफ़ कर देगा। लेकिन इसके लिए उसकी एक शर्त है, जो सुपरस्टार को मुंबई से लगभग 1161 किलोमीटर दूर राजस्थान के मुकाम में जाकर पूरी करनी होगी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद लॉरेंस बिश्नोई यह बात कह चुका है। गैंगस्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी इस शर्त के बारे में बताया था, जिसकी वीडियो क्लिप एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में लॉरेंस को यह कहते स्पष्ट सुना जा सकता है कि उसकी जिंदगी का एकमात्र टार्गेट सलमान खान को मारना है।

वायरल वीडियो क्लिप में लॉरेंस बिश्नोई का खुलासा

Latest Videos

2023 में न्यूज चैनल ABP ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू चलाए थे। इन्हीं इंटरव्यू में से एक की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई दावा कर रहा है कि उसकी जिंदगी का इकलौता लक्ष्य सलमान खान को मारना है। वह यह भी कह रहा है कि सलमान को मारने के अलावा उसकी जिंदगी का कोई और लक्ष्य नहीं है।

...तो सलमान खान को माफ़ कर देगा लॉरेंस बिश्नोई

वायरल वीडियो क्लिप में जब एंकर ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछा कि सलमान खान ऐसा क्या करें कि वह उन्हें माफ़ कर दे। इसके जवाब में लॉरेंस कहता है कि वह सलमान को माफ़ कर देगा, लेकिन इसके लिए उन्हें उनकी समाज के मंदिर मुक्ति धाम मुकाम जाकर माफ़ी मांगनी होगी। बिश्नोई के मुताबिक़, सलमान को मुकाम जाकर यह कहना होगा कि उनसे अनजाने में जो गलती हुई है। जिसकी वजह से बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए वे माफ़ी मांगते हैं। लॉरेंस ने इसके साथ यह शर्त भी रखी थी कि सलमान को मंदिर जाकर ही माफी मांगनी होगी। वह उनकी माफ़ी वीडियो के जरिए मंजूर नहीं करेगा।

कहां है बिश्नोई समाज का मंदिर मुक्ति धाम?

लॉरेंस बिश्नोई जिस मंदिर में सलमान से माफी की मांग कर रहा है, वह राजस्थान के बीकानेर जिले में जिला मुख्यालय से 64.37 किमी. दूर बीकानेर-जोधपुर स्टेट हाइवे 20 पर स्थित है। यह नोखा से 16.09 किमी. दूर है। यह मंदिर बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जुम्भेश्वर की समाधि पर बना हुआ है, जिन्हें जाम्भोजी के नाम से भी जाना जाता है। बिश्नोई समाज काले हिरण को जाम्भोजी का अवतार मानता है और इसकी पूजा करता है। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान इसी काले हिरण का शिकार कर बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत की हैं।

और पढ़ें…

सलमान खान को मारना इकलौता टार्गेट...वायरल हुआ लॉरेंस बिश्नोई का VIDEO

सिर्फ 26 लाख में बना वह TV शो, जिसने लंबे बाल वाले इस चैन स्मोकर को बनाया स्टार!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'