सार

शाहरुख़ खान स्टारर 'फ़ौजी' टीवी का सबसे छोटा शो था, जिसमें सिर्फ़ 13 एपिसोड थे। जानें इस शो के बारे में कुछ अनसुनी बातें और कैसे इससे शाहरुख़ को मिली पहचान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी पर हर साल कई शो लॉन्च होते हैं। कुछ दर्शकों को लुभाने में सफल होते हैं और कई ऐसे होते हैं, जो TRP लिस्ट में जगह ना बना पाने के बाद बंद हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सबसे छोटा भारतीय टीवी शो कौन-सा था। नहीं, तो आइए बताते हैं इंडियन टीवी के इतिहास के सबसे छोटे सीरियल के बारे में साथ ही यह भी बताते हैं कि आखिर कैसे इसने एक चैन स्मोकर को स्टार बना दिया था। यकीन नहीं करेंगे, लेकिन इस शो में लीड किरदार बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान ने नाम निभाया था। चलिए जानते हैं इस शो के बारे में...

इंडियन टीवी का सबसे छोटा शो कौन-सा था?

हम जिस शो की बात कर रहे हैं, वह था 'फौजी', जिसमें शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर्स में से एक थे। 1989 में टेलीकास्ट हुए इस शो में कुल 13 एपिसोड थे और हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 24 मिनट का था। इस एक्शन टीवी शो का निर्देशन लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर ने किया था। शो में शाहरुख़ खान के अलावा राकेश शर्मा, अमीना शरवानी, मंजुला अवतार, विश्वजीत प्रधान, संजय तनेजा, विक्रम चोपड़ा और जयश्री अरोड़ा जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी। 18 जनवरी 1989 को शो का पहला एपिसोड दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था और 13वें एपिसोड पर इसे विराम दे दिया गया था।

कितने में बना था शाहरुख़ खान का 'फौजी'

'फौजी' में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमीना शरवानी ने एक बातचीत में बताया था कि 1980 के दशक में 'फौजी' के निर्माण में 2 लाख रुपए प्रति एपिसोड का खर्च आता था। चूंकि इस शो के 13 एपिसोड ही दिखाए गए थे, इसलिए इसकी कुल लागत लगभग 26 लाख रुपए थी। अगर 80 के दशक की बात की जाए तो उस दौर में किसी टीवी शो के एक एपिसोड पर 2 लाख रुपए खर्च करना बहुत बड़ी बात होती थी।

'फौजी' ने दूर की शाहरुख़ खान की मां की चिंता

अमीना ने एक बातचीत में बताया था कि 1989 में शाहरुख़ खान के बड़े-बड़े बाल होते थे और वे खूब सिगरेट पीते थे। उनकी मां उन्हें देखकर सोचती थीं कि थिएटर के प्रति जुनून का उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला। बकौल शरवानी, "वह (शाहरुख़) घर में आता और फिर बाहर चला जाता। उसकी मां कहती, 'इसका कुछ कर दो। ना तो ये पढता है, ना तो ये लिखता है, बस दिन भर सिगरेट पीता है और थिएटर करता रहता रहता है।' मैं अभी-अभी मां बनी थी और अब सेट पर दूसरे बच्चे (शाहरुख़) का पालन-पोषण कर रही थी।"

शाहरुख़ खान को 'फौजी' में लीड रोल कैसे मिला?

शो के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि शाहरुख़ खान पहले फौजी में लीड रोल नहीं करने वाले थे। , लेकिन कैमरे ने उन्हें चुना, क्योंकि वे बहुत प्यारे इंसान हैं।" अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब 'King Of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema' में लिखा है कि फौजी ही वह शो था, जिसने शाहरुख़ खान को एक्टर के तौर पर पहचान दिलाई। बता दें कि फौजी के बाद शाहरुख़ ने 'वागले की दुनिया', 'सर्कस', 'दूसरा केवल' और 'इडियट्स' जैसे शो में भी काम किया था। बाद में शाहरुख़ खान 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे आज बॉलीवुड के सबसे सफल और सबसे अमीर एक्टर हैं।

और पढ़ें…

इन 12 अपकमिंग फिल्मों से ग़दर मचाएंगे सनी देओल, एक तो अभी अनाउंस हुई!

अंडरवर्ल्ड में बॉलीवुड स्टार्स के कोडनेम, शॉकिंग हैं SRK-ऋतिक के नाम!