कौन हैं 45 साल के मराठी सिंगर राहुल देशपांडे, जो शादी के 17 साल बाद पत्नी से हुए अलग

Published : Sep 03, 2025, 02:11 PM IST
marathi singer rahul deshpande separate with wife

सार

मराठी फिल्म इंडस्ट्री से खबर आ रही है कि जानेमाने नेशनल अवॉर्ड विनिंग राहुल देशपांडे से पत्नी से अलग हो गए हैं। बता दें कि कपल शादी के 17 साल बाद अलग हो गया है। दोनों की एक बेटी भी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अलग होने की जानकारी दी। 

मोस्ट पॉपुलर मराठी सिंगर राहुल देशपांडे को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पत्नी नेहा ने कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं। इससे जुड़ी एक पोस्ट भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि दोनों सितंबर 2024 में ही अलग हो गए थे। हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर किसी ने कमेंट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे दोनों अपनी बेटी रेणुका देशपांडे का मिलकर पालन-पोषण करते रहेंगे।

क्या लिखा सिंगर राहुल देशपांडे ने अपनी पोस्ट में

सिंगर राहुल देशपांडे ने इंस्टाग्राम पर लिखा- डियर फ्रेंड्स, आप सभी अपने-अपने तरीके से मेरे सफर का एक पार्ट रहे हैं और इसीलिए मैं आपके साथ एक पर्सनल अपडेट शेयर करना चाहता हूं। मैं आपमें से कुछ लोगों के साथ ये खबर पहले ही शेयर कर चुका हूं। 17 साल की शादी और अनगिनत यादगार यादों के बाद नेहा और मैं आपसी सहमति से अलग हो गए हैं और स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जी रहे हैं। सितंबर 2024 में हमारा कानूनी अलगाव हो गया था।" उन्होंने आगे लिखा- "मैंने इस अपडेट को शेयर करने से पहले कुछ समय लिया ताकि निजी तौर पर इस बदलाव को समझ सकूं और ये सुनिश्चित करूं कि सब कुछ सोच-समझकर किया है, खासकर हमारी बेटी रेणुका को ध्यान में रखते हुए। वो मेरी पहली प्रायोरिटी रहेगी और मैं नेहा के साथ मिलकर उसे अटूट प्यार, समर्थन और स्थिरता के साथ पालने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" उन्होंने आखिरी में लिखा- ये हमारे लिए एक नया चैप्टर है, लेकिन माता-पिता के रूप में हमारा बंधन और एक-दूसरे के प्रति सम्मान अब भी है। इस दौरान हमारी निजता और निर्णय के प्रति आपकी समझ और सम्मान के लिए आभारी हूं। प्यार और कृतज्ञता के साथ राहुल।"

 

 

ये भी पढ़ें... कौन है बॉलीवुड का ये फ्लॉप स्टारकिड, जिसने खुद के दम पर खड़ा किया 1200 करोड़ का एम्पायर

सिंगर राहुल देशपांडे के बारे में

सिंगर राहुल देशपांडे 45 साल के हैं। उन्हें मी वसंतराव (2022) के लिए बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें "दिल की तपिश", "अपने रंग में" और "हा रंग चढ़ू दे" जैसे गानों के लिए जाना जाता है। बता दें कि राहुल ने कुमार गंधर्व के संगीत से प्रेरित होकर गायन में अपनी रुचि विकसित की। शुरुआत में उन्होंने पंडित गंगाधरबुवा पिंपलखरे और डॉ. मधुसूदन पटवर्धन से मार्गदर्शन लिया। इसके बाद उन्होंने उषाताई चिपलकट्टी और पंडित मुकुल शिवपुत्र से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने पंडित सुरेश सामंत से तबला भी सीखा। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में गाने गाए और सिंगिंग के लिए मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mrunal Thakur इस तारीख को करेंगी शादी? दूल्हा 16 और 20 साल के दो बेटों का बाप
ना बॉर्डर 2-ना धुरंधर 2, फिर 2026 में किस फिल्म को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?