Ex-BF और उसकी नई GF का मर्डर! हीरोइन की बहन बड़े आरोप में अरेस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फखरी की बहन आलिया पर एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क में हुए इस हादसे में दोनों की आग लगने से मौत हो गई। नर्गिस की मां ने आलिया पर लगे आरोपों से इनकार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'रॉकस्टार' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों की हीरोइन नर्गिस फखरी की बहन आलिया को उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने यह कदम जलन के चलते उठाया। बताया जा रहा है कि 43 साल की आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी थी, जिसमें उनके एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी नई गर्लफ्रेंड अनास्तासिया 'स्टार' एटिएन की मौत हो गई।

अरेस्ट हुईं आलिया, लेकिन नहीं मिली जमानत

आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभी भी जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दी है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा कि आलिया ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से आग लगाकर एक दो लोगों एक पुरुष और एक महिला की जान ली है। पीड़ितों की मौत धुंआ और थर्मल इंजरी से हुई है।

Latest Videos

नर्गिस की मां ने किया आलिया पर लगे आरोपों से इनकार

दूसरी ओर नर्गिस की मां ने एक बातचीत के दौरान अपनी बेटी आलिया पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मार सकती है। वह ऐसी इंसान थी, जो सभी का ख्याल रखती थी। उसने सभी की मदद करने की कोशिश की।"

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटना के वक्त क्या हुआ?

घटना के बारे में बताते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हमें कुछ जलने की गंध आई। मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और। हम बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर काउच जल रहा था। हमें कूदकर वहां से निकलना पड़ा। स्टार भी मेरे साथ कूदकर बाहर आ गई, लेकिन वह जैकब्स को बचाने वापस चली गई। यह एक एब्युसिव रिश्ता था। वह हर किसी से कहती थी कि वह अपने घर को आग लगा देगी। वह उसे मार देगी। हम उसकी बातों पर हंसा करते थे।"

और पढ़ें…

कौन हैं चंद्रिका रवि, जो सिल्क स्मिता बन बढ़ाएंगी दिलों की धड़कन?

सनी देओल की वो फिल्म, जिसे वे 15 साल में भी पूरी नहीं कर पाए!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts