नेपाल में Gen Z के हिंसक प्रदर्शन के चलते वहां के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा और राष्ट्रपति रामचंद्र पोडेल ने इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में तख्तापलट के बीच जानिए वहां की 10 खूबसूरत एक्ट्रेसेस के बारे में…
प्रियंका सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, नेपाल की फेमस मॉडल, डायरेक्टर और राइटर भी हैं। 2005 में उन्होंने मिस टीन नेपाल का खिताब जीता था। वे '3 लवर्स', 'मेरो बेस्ट फ्रेंड' और 'छक्का पंजा 2' जैसी नेपाली फिल्मों में दिख चुकी हैं।
210
नम्रत्ता श्रेष्ठ
उम्र : 40 साल
नम्रता एक्ट्रेस और मॉडल हैं। 2005 से फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने 'सुन संसार', 'नवम्बर रेन', 'तांडव' और 'प्रसाद' जैसी फिल्मों में काम किया है।
स्वस्तिमा नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। 2015 में उन्होंने फिल्म 'हॉस्टल रिटर्न्स' से डेब्यू किया था। वे 'लव लव लव', 'जय भोले', 'घमंड शेरे' और 'दिमाग खराब' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
410
पूजा शर्मा
उम्र : 33 साल
पूजा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम करने के साथ-साथ इन्हें प्रोड्यूस भी करती हैं। वे 2012 से फिल्मों में काम कर रही हैं और अब तक 'अझै पानी', 'प्रेम गीत' और 'पोल पार्यो काले' जैसी मूवीज में दिख चुकी हैं।
510
केकी अधिकारी
उम्र : 39 साल
केकी 'आई एम सॉरी', 'हाउ फनी' और 'राजा रानी जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। वे म्यूजिक वीडियोज, टीवी कमर्शियल्स और प्रिंट विज्ञापनों में भी छाई रहती हैं।
610
बर्षा राउत
उम्र : 31 साल
बर्षा नेपाली सिनेमा का पॉपुलर नाम हैं। वे 2013 से लगातार एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने 'छक्का पंजा', 'जात्रा', 'छक्का पंजा 3' और 'जत्राई जात्रा' जैसी फिल्मों में काम किया है।
710
आंचल शर्मा
उम्र : 30 साल
2016 से आंचल नेपाली सिनेमा में काम कर रही हैं। उन्होंने 'नई नभन्नु ला 4' और 'शत्रु गेट' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे तेलुगु फिल्म 'हिटमैन' में भी नज़र आ चुकी हैं।
810
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह
उम्र : 29 साल
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने 2016 में 'ड्रीम्स' से नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे 'ए मेरो हुजूर 2', 'इंटू मिंटू लंडनमा' और 'रतो टीका निधर्मा' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
910
निशा अधिकारी
उम्र : 38 साल
निशा 2009 से फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने 'फर्स्ट लव', 'अपबाद', और नेपाल की पहली लेस्बियन फिल्म 'सोंगावा' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी पर भी कई शोज में नज़र आ चुकी हैं।
1010
सहाना बजराचार्य
उम्र : 36 साल
2010 में मिस नेपाली अर्थ रहीं सहाना को खासतौर पर टीवी पर बतौर होस्काटम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी पर 'मेगा मॉडल सीजन 2' शो होस्ट किए हैं। उन्होंने नेपाली फिल्म 'गुडबाय काठमांडू' में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया था।