एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से लगातार बुरी ख़बरें सुनने को आ रही हैं। बीते 4 दिन में 6 पॉपुलर सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें से दो की जान दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में गई तो एक एक्टर रहस्यमयी हालत में मृत मिला। जानिए पांचों सेलेब्स के बारे में..
बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता को लॉरी ने कुचला
20 मई को 29 साल की बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता दुनिया को अलविदा कह गईं। बताया जा रहा है कि बंगाली शो 'गौरी एलो' में नजर आईं सुचंद्र दासगुप्ता जब शूटिंग पूरी कर एप बेस्ड बाइक राइड से घर जा रही थीं, तब एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाया तो सुचंद्र उछलकर सड़क पर जा गिरी थीं और पीछे से आ रही 10 पहियों वाली लॉरी ने उन्हें कुचल दिया था।
26
21 मई को 'RRR' के एक्टर रे स्टीवेंसन चल बसे
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' में विलेन के रोल में नजर आ रहे अभिनेता रे स्टीवेंसन अब इस दुनिया में नहीं हैं। 21 मई को उनके निधन की खबर मीडिया में आई। हालांकि, उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई। उन्होंने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।
36
आदित्य सिंह राजपूत की मौत रहस्यमयी हालत में हुई
'स्प्लिट्सविला 9' जैसे रियलिटी शोज में नजर आए अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत का निधन 22 मई को हुआ। उनकी लाश मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट के वॉशरूम में पड़ी मिली थी। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है। हालांकि, उनके दोस्त इस बात से इनकार कर रहे हैं।
46
तमिल फिल्मों के एक्टर शरत बाबू दुनिया छोड़ गए
22 मई को तमिल और तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर एक्टर शरत बाबू का निधन हो गया। वे 71 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
56
एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने एक्सीडेंट में जान गंवाई
23 मई को 'सारा भाई वर्सेस सारा भाई 2' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन कार एक्सीडेंट में हुआ। बताया जा रहा है कि वे मंगेतर सुरेश गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गई थीं। बंजार की तीर्थन घाटी के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार अनकंट्रोल होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी और वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई।
66
नहीं रहे 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे
23 मई को 'अनुपमा' जैसे सीरियल्स और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता नितेश पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक शूटिंग के सिलसिले में गए थे और होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।