4 दिन में इन 6 सेलेब्स की हुई मौत, 2 को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट ने लीला, एक का निधन रहस्यमयी हालत में हुआ

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से लगातार बुरी ख़बरें सुनने को आ रही हैं। बीते 4 दिन में 6 पॉपुलर सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें से दो की जान दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में गई तो एक एक्टर रहस्यमयी हालत में मृत मिला। जानिए पांचों सेलेब्स के बारे में..

Gagan Gurjar | Published : May 24, 2023 5:10 PM
16
बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता को लॉरी ने कुचला

20 मई को 29 साल की बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता दुनिया को अलविदा कह गईं। बताया जा रहा है कि बंगाली शो 'गौरी एलो' में नजर आईं सुचंद्र दासगुप्ता जब शूटिंग पूरी कर एप बेस्ड बाइक राइड से घर जा रही थीं, तब एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाया तो सुचंद्र उछलकर सड़क पर जा गिरी थीं और पीछे से आ रही 10 पहियों वाली लॉरी ने उन्हें कुचल दिया था।

26
21 मई को 'RRR' के एक्टर रे स्टीवेंसन चल बसे

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' में विलेन के रोल में नजर आ रहे अभिनेता रे स्टीवेंसन अब इस दुनिया में नहीं हैं। 21 मई को उनके निधन की खबर मीडिया में आई। हालांकि, उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई। उन्होंने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।

36
आदित्य सिंह राजपूत की मौत रहस्यमयी हालत में हुई

'स्प्लिट्सविला 9' जैसे रियलिटी शोज में नजर आए अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत का निधन 22 मई को हुआ। उनकी लाश मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट के वॉशरूम में पड़ी मिली थी। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है। हालांकि, उनके दोस्त इस बात से इनकार कर रहे हैं।

46
तमिल फिल्मों के एक्टर शरत बाबू दुनिया छोड़ गए

22 मई को तमिल और तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर एक्टर शरत बाबू का निधन हो गया। वे 71 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

56
एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने एक्सीडेंट में जान गंवाई

23 मई को 'सारा भाई वर्सेस सारा भाई 2' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन कार एक्सीडेंट में हुआ। बताया जा रहा है कि वे मंगेतर सुरेश गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गई थीं। बंजार की तीर्थन घाटी के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार अनकंट्रोल होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी और वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई।

66
नहीं रहे 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे

23 मई को 'अनुपमा' जैसे सीरियल्स और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता नितेश पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक शूटिंग के सिलसिले में गए थे और होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।

और पढ़ें…

होटल के कमरे में मिली अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे की लाश, मौत से कुछ मिनट पहले ही बुलवाया था खाना

'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की 12 फ़िल्में, तीनों खान संग किया था काम

कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos