MODI ही नहीं इस फिल्म को भी हिट करा चुके नीतीश कुमार, रिक्शा लेके पहुंचे थे थिएटर

Nitish Kumar को Slumdog Millionaire फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पार्टी मेंबर को भी ये फिल्म देखने की सलाह दी थी । ये बात मीडिया में खूब प्रचारित हुई, इसके बाद पटना में ये फिल्म हाउसफुल चली थी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nitish Kumar supporting Narendra Modi । नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार अहम कड़ी बन गए हैं। जेडीयू के 12 सांसद एनडीए की सरकार बनाने के लिए बेहद अहम हैं। 7 जून को जैसे नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया, सेंट्रल हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज पड़ा । वहीं जब नरेंद्र मोदी भाषण देने आए तो उन्होंने कहा कि दो कार्यकाल तो ट्रेलर था। पिक्चर तो अब शुरु होगी ।

फिल्मों के भी शौकीन हैं नीतीश कुमार

Latest Videos

वैसे नीतीश कुमार भी फिल्मों के बड़े शौकीन हैं। प्रख्यात राइटर उदय कांत ने अपनी बुक में 'नीतीश कुमार' में बिहार के सीएम के पॉलिटिकल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें सामने लाईं थीं । ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से‘ बुक में उन्होंने नीतीश कुमार के फिल्मों के लेकर जुनून के बारे में लिखा था। एक घटना का जिक्र करते हुए उदय कांत ने लिखा था, इलेक्शन कमीशन ने 2 मार्च, 2009 को 15वें आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके साथ आचार संहिता भी शुरु हो गई थी । ये इलेक्शन 16 अप्रैल से लेकर 13 मई की डेट आयोजित किए गए थे ।

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ केलिए दिखा नीतीश कुमार का जुनून

उस दौरान पटना में ऑस्कर विनिंग मूवी ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ लगी हुई थी। नीतीश कुमार ने इस मूवी के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। उन्हें ये मूवी देखने का इतना जुनून था कि वे हर हाल मे थिएटर में जाकर ये फिल्म देखना चाहते थे। उस दौरान आचार संहिता लगी हुई थी। कोई गर्वमेंट व्हीकल नीतीश कुमार के लिए उपलब्ध नहीं था। लेकिन वे हर हाल में ये मूवी देखना चाहते थे । इसके बाद वे साइकिल रिक्शा लेकर थिएटर पहुंचे और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म देखी।

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए नीतीश कुमार ने की अपील

नीतीश कुमार को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पार्टी मेंबर को भी ये फिल्म देखने की सलाह दी थी । ये बात मीडिया में खूब प्रचारित हुई, इसके बाद पटना में ये फिल्म हाउसफुल चली थी।

उस समय नीतीश कुमार के विपक्षी पार्टी ने रिक्शे में फिल्म देखने जाने को पब्लिसिटी स्टंट बताया था । हालांकि नीतीश कुमार की ये अदा लोगों को पसंद आ चुकी थी। थिएटर भी हाउसफुल जा रहे थे। इस तरह एक नेता ने पॉलिटिक्स के अलावा फिल्म को भी हिट करा दिया था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts