जावेद अख्तर ही नहीं ये एक्टर भी पाकिस्तान को दिखा चुका है उसकी औकात, भरी महफिल में की थी बेइज्जती
एंटरटेनमेंट डेस्क. गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी है। दरअसल, लाहौर के एक इवेंट में उन्होंने खुलेआम कहा कि मुंबई में 26/11 हमले की साजिश रचने वाले आतंकी यहां सरेआम घूम रहे हैं। वैसे, जावेद से पहले फिरोज खान भी ऐसा कर चुके हैं।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 22, 2023 4:03 AM IST
बता दें कि जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान में दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। वे पाकिस्तान में फैज के लिए आयोजित एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 26/11 मुंबई हमले को लेकर बयान देकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैन्स और स्टार्स इस मामले पर अपना रिएक्शन दे रहे है।
वैसे, जावेद अख्तर से पहले फिरोज खान एक ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्होंने भरी महफिल में पाकिस्तान की बेइज्जती की थी और उसे उसकी औकात याद दिला दी थी। कहा जाता है कि इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने उन्हें बैन कर दिया था। बता दें कि फिरोज अब इस दुनिया में नहीं है।
बात 2006 की है जब फिरोज खान फिल्म ताजमहल का प्रमोशन करने पाकिस्तान के लौहार पहुंचे थे। ये फिल्म उनके भाई अकबर खान ने बनाई थी। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने हिन्दुस्तान की जमकर तारीफ की थी।
इवेंट के दौरान उन्होंने हिन्दुस्तान की तारीफ करते हुए कहा था- हिन्दुस्तान एक सेकुलर देश है। वहां मुस्लिमों का डेवलपमेंट हो रहा है। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं तो प्रधानमंत्री सिख। जबकि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना, लेकिन यहां मुसलमानों की ऐसी हालत है कि ये आपस में ही लड़ रहे हैं।
इवेंट के दौरान पाकिस्तानी एंकर फख्र-ए-आलम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट करा था, जिसे सुनने के बाद फिरोज खान आगबबूला हो गए थे। दरअसल, एंकर ने मनीषा से कुछ ऐसी बात की जिससे वो झिझक गईं। एंकर की बात पर मनीषा के बगल में बैठे फिरोज खान भड़क उठे। उन्होंने एंकर को फटकार लगाते हुए कहा था- बेहतर होगा कि तुम इनसे माफी मांगो, वरना..।
फिरोज खान का बिहेवियर देख एंकर के साथ वहां बैठे कई पाकिस्तानियों को ये बात पसंद नहीं थी और उन्होंने फिरोज के पाकिस्तान में आने पर ही बैन लगवा दिया था। कहा जाता है कि तबके राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को आदेश दिया था कि उनको वीजा न दिया जाए।
बता दें कि इस इवेंट के 3 साल बाद यानी अप्रैल 2009 में फिरोज खान का फेफड़ों के कैंसर के चलते निधन हो गया था। वैसे तो फिरोज के बेटे फरदीन खान भी बॉलीवुड एक्टर हैं। हालांकि, वे सालों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।