इवेंट के दौरान पाकिस्तानी एंकर फख्र-ए-आलम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट करा था, जिसे सुनने के बाद फिरोज खान आगबबूला हो गए थे। दरअसल, एंकर ने मनीषा से कुछ ऐसी बात की जिससे वो झिझक गईं। एंकर की बात पर मनीषा के बगल में बैठे फिरोज खान भड़क उठे। उन्होंने एंकर को फटकार लगाते हुए कहा था- बेहतर होगा कि तुम इनसे माफी मांगो, वरना..।