KISS सीन पड़ गया था शिल्पा शेट्टी की बहन को भारी, सबसे करीबी इस शख्स ने एक महीने तक नहीं की थी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों और 'बिग बॉस 15' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की मानें तो एक एक्टर को Kiss करना उन्हें इतना भारी पड़ा था कि उनके दिल के सबसे करीब रहने वाले शख्स ने उनसे महीनेभर बात नहीं की थी।
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्हें यह फिल्म आज भी याद है, क्योंकि इसी फिल्म की वजह से उनके पिता ने उनसे एक महीने तक बात नहीं की थी।
26
एक बातचीत के दौरान शमिता ने कहा, "मुझे वह समय बहुत अच्छे से याद है, क्योंकि मेरे पिता ने उस एक Kiss की वजह से मुझसे बात बंद कर दी थी। उन्होंने मुझसे एक महीने तक बात नहीं की थी।"
36
44 साल की शमिता कहती हैं, "उन्होंने मुझसे एक महीने तक बात नहीं की तो मैं बेहद उदास हो गई थी। क्योंकि मैं अपने पिता के बेहद करीब थी। जाहिरतौर पर समय बदल गया है। इतने Kissing सीन आपने उस वक्त कहां देखें होंगे?"
46
बकौल शमिता, "जैसे-जैसे समय बीतता गया, ये सब हमारी इंडस्ट्री में आम हो गया।पापा भी इन सब चीजों को समझ चुके थे। लेकिन उसके बाद मैंने कभी किसी के साथ पर्दे पर Kiss सीन नहीं दिया।"
56
शमिता ने इस बातचीत में आगे कहा कि वे अब कहानी पर फोकस करती हैं और देखती हैं कि इसके लिए Kiss जरूरी है या नहीं। बता दें कि 'मोहब्बतें' में शमिता ने उदय चोपड़ा के साथ Kiss सीन दिया था।
66
शमिता ने 'मोहब्बतें' के बाद 'ज़हर', 'बेवफा', 'मोहब्बत हो गई तुमसे' और 'कैश' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी आने वाली फिल्म 'द टेनैंट' है। एक्ट्रेस होने के अलावा शमिता पेशे से इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।