2009 में फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana के दो रीमेक आए
Nuvvostanante Nenoddantana के दो रीमेक 2009 में आए। ओडिया में डायरेक्टर हिमांशु पारिजा Suna Chadhei Mo Rupa Chadhei नाम से लाए, जिसमें अनुभव मोहंती, बर्षा प्रियदर्शिनी और सिद्धांत महापात्रा लीड रोल में थे। इसी साल डायरेक्टर नवनियत सिंह जिमी शेरगिल, कुलराज रंधावा, राज बब्बर और अनुपम खेर को लेकर पंजाबी रीमेक 'तेरा मेरा की रिश्ता' लेकर आए। कथिततौर पर ये दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं।