
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का धमाका हर तरफ देखने मिल रहा है। हर कोई सिर्फ इसी मूवी को देखने के लिए क्रेजी है और इसी की बात हो रही है। फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी झंडे गाढ़ रही है। यहां भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए दीवाने को रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर कमाई कर रही है। इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स ने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर फिल्म कैसी है। शख्स ने जो कुछ भी कहा वो जमकर वायरल हो रहा है।
डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। ग्रैंड स्केल और दमदार अभिनय के लिए सराही जाने वाली इस फिल्म ने सीमा पार संघर्ष और वास्तविक घटनाओं पर आधारित काल्पनिक प्रस्तुति को लेकर तीखी बहस भी छेड़ दी है। इसी बीच एक पाकिस्तानी ने इसका रिव्यू किया है। कराची के रहने वाले एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि धुरंधर आखिर कैसी है। उसने कहा- "मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि मेरा पालन-पोषण पाकिस्तान के कराची में हुआ है। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। ये एक आर्ट है और शानदार काम है।" उन्होंने फिल्म के किरदारों और सीन्स के बारे में अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को शेयर करते हुए कहा कि ये उनकी पीढ़ी की जानी-पहचानी खबरों से प्रेरित हैं और उन्हें अपने जीवन से बहुत जुड़ाव महसूस होता है। हालांकि, बॉलीवुड के प्रति अपने प्रेम के कारण उन्होंने भू-राजनीतिक तनाव को फिल्म की खूबियों से अलग रखा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार फिर फिल्म में पाकिस्तान को दुश्मन के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, ये बात स्वीकार करने के बाद भी फिल्म के प्रति उनका क्रेज कम नहीं है। उन्होंने पर्सनल और देश को साइड में रखते हुए फिल्म की क्रिएटिविटी, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और स्टारकास्ट की शानदार एक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने बाकियों को सलाह दी कि इसे देखने जाए। इसे देखकर आपका खून खौल उठेगा। उन्होंने ये भी कहा कि "देशों के भेदों को हटा दें - एक इंसान द्वारा दूसरे इंसान के साथ किया गया अन्याय सिर्फ अन्याय है और यही वास्तविकता है।"
ये भी पढ़ें... Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी
रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। वीक डेज में भी मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 30.5 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 411.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का भारत में ग्रास कलेक्शन 494 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने 634 करोड़ कमा लिए है। मूवी ने ओवरसीज में 140 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें... प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?