पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल

Published : Dec 17, 2025, 02:36 PM IST
pakistani man review ranveer singh film dhurandhar goes viral

सार

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी पसंद किया जा रहा है। यहां भी शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच एक पाकिस्तान शख्स ने मूवी का रिव्यू किया हो, जो वायरल हो रहा है।

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का धमाका हर तरफ देखने मिल रहा है। हर कोई सिर्फ इसी मूवी को देखने के लिए क्रेजी है और इसी की बात हो रही है। फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी झंडे गाढ़ रही है। यहां भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए दीवाने को रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर कमाई कर रही है। इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स ने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर फिल्म कैसी है। शख्स ने जो कुछ भी कहा वो जमकर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी ने किया धुरंधर का रिव्यू

डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। ग्रैंड स्केल और दमदार अभिनय के लिए सराही जाने वाली इस फिल्म ने सीमा पार संघर्ष और वास्तविक घटनाओं पर आधारित काल्पनिक प्रस्तुति को लेकर तीखी बहस भी छेड़ दी है। इसी बीच एक पाकिस्तानी ने इसका रिव्यू किया है। कराची के रहने वाले एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि धुरंधर आखिर कैसी है। उसने कहा- "मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि मेरा पालन-पोषण पाकिस्तान के कराची में हुआ है। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। ये एक आर्ट है और शानदार काम है।" उन्होंने फिल्म के किरदारों और सीन्स के बारे में अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को शेयर करते हुए कहा कि ये उनकी पीढ़ी की जानी-पहचानी खबरों से प्रेरित हैं और उन्हें अपने जीवन से बहुत जुड़ाव महसूस होता है। हालांकि, बॉलीवुड के प्रति अपने प्रेम के कारण उन्होंने भू-राजनीतिक तनाव को फिल्म की खूबियों से अलग रखा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार फिर फिल्म में पाकिस्तान को दुश्मन के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, ये बात स्वीकार करने के बाद भी फिल्म के प्रति उनका क्रेज कम नहीं है। उन्होंने पर्सनल और देश को साइड में रखते हुए फिल्म की क्रिएटिविटी, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और स्टारकास्ट की शानदार एक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने बाकियों को सलाह दी कि इसे देखने जाए। इसे देखकर आपका खून खौल उठेगा। उन्होंने ये भी कहा कि "देशों के भेदों को हटा दें - एक इंसान द्वारा दूसरे इंसान के साथ किया गया अन्याय सिर्फ अन्याय है और यही वास्तविकता है।"

ये भी पढ़ें... Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी

 

 

फिल्म धुरंधर का कलेक्शन

रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। वीक डेज में भी मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 30.5 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 411.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का भारत में ग्रास कलेक्शन 494 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने 634 करोड़ कमा लिए है। मूवी ने ओवरसीज में 140 करोड़ का बिजनेस किया है।

ये भी पढ़ें... प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम
January 2026 के दूसरे शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 15 फ़िल्में, लगेगा हॉरर से एक्शन तक का तड़का!