परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई का जश्न, प्रियंका चोपड़ा का स्टनिंग अंदाज, पंजाब के सीएम भी पहुंचे

Published : May 13, 2023, 08:05 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 08:31 PM IST
parineeti chopra raghav chadha engagement ceremony

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई समारोह की शुरुआत सुख साहिब पाठ से हुई इसके बाद अरदास हुई । इस फंक्शन के लिए परिणीति ,  मनीष मल्होत्रा ​​का डिजाइन किए गए ट्रेडीशनल आउटफिट में नजर आएंगी । 

एंटरटेनमेंट । शनिवार (13 मई ) शाम को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई का जश्न शुरु हो गया है। कपूरथला हाउस में फंक्शन शुरू होते ही प्रियंका चोपड़ा को भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ देखा गया । एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए एक स्ट्रेपलेस नियॉन ड्रेस पहनी थी और उन्होंने अपनी कार से हाथ हिलाया था ।

 

 

 

 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई समारोह में शिरकत करने के लिए मनीष मल्होत्रा दिल्ली पहुंच चुके हैं। परिणीति  इस फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइन की हुई ट्रेडीशनल आउटफिट पहनेंगी ।  न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने  राघव चड्ढा के घर की एक क्लिप शेयर की हैं । 

 

 

अरविंद केजरीवाल  हो सकते हैं शामिल

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई समारोह की शुरुआत सुख साहिब पाठ से हुई इसके बाद अरदास हुई । इस फंक्शन के लिए परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा ​​का डिजाइन किए गए ट्रेडीशनल आउटफिट में नजर आएंगी, वहीं राघव चड्ढा पवन सचदेव की डिजाइन की गई अचकन पहने नजर आएंगे। इस सेलिब्रेशन के लिए करीब 150 मेहमानों को इनविटीशेन दिया गया है।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सगाई समारोह में शामिल हुए हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं। 

 

 

 

 

सगाई समारोह में शिरकत करने उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे  पहुंचे । 


 

 मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। 

 

जहां इस कपल की अक्टूबर में शादी को लेकर जोरदार चर्चा है, वहीं अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है ।

मार्च 2023 से लाइम लाइट में आया कपल 

इस साल मार्च में, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को कई बार साथ- साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशनशिप के बारे में कयास लगाया गया था । सूत्रों की मुताबिक “ दोनों एक-दूसरे को काफी पहले से जानते थे, एक-दूसरे को पसंद करते थे । दोनों ने एक राय होकर इस रिश्ते को ऑफीशियल करने का फैसला किया था । राघव और परिणीति की फैमिली भी कुछ समय से एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट में है। सगाई का समारोह दिल्ली में हो रहा है, वहीं परिणीति के मुंबई वाले घर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।

परिणीति चोपड़ा का वर्क फ्रंट

परिणीति चोपड़ा आखिरी बार 'ऊंचाई' में नजर आई थी। वहीं एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट में दिलजीत दोसांझ के साथ 'चमकीला' है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित, यह फिल्म दो पॉप्युलर पंजाबी सिंगर अमरजोत कौर और अमर सिंह की जर्नी पर बेस्ड है। उनकी पाइपलाइन में अक्षय कुमार के साथ 'कैप्सूल गिल' भी है।

ये भी पढ़ें- 

खेसारीलाल यादव ने दो एक्ट्रेस के साथ किया जमकर रोमांस, शिल्पी राज ने बांधा समां, 'ए चुनमुनिया' को मिले 9 मिलियन व्यूज़

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच