परिणीति चोपड़ा कर रही सांसद राघव चड्ढा से शादी, इस शख्स ने किया Confirm, सामने आई WEDDING डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार शहनाई बजने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा अपने ब्वॉयप्रेंड और आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी शादी की खबकर पर मोहर हार्डी संधू ने लगाई है।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 31, 2023 4:56 AM IST / Updated: Mar 31 2023, 10:29 AM IST
15

परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा के पब्लिकली साथ दिखने के बाद उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ीं। दोनों 22 मार्च को डिनर डेट पर स्पॉट हुए थे और अगले दिन लंच डेट के लिए फिर मिले।

25

हालांकि, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों के परिवार रोका के लिए एक सही तारीख की तलाश कर रहे हैं। आप सांसद संजीव अरोड़ा ने भी राघव और परिणीति को रिश्ते के लिए बधाई दी थी और तभी से कपल की रिलेशनशिप को लेकर और हवा मिली थी।

35

अब, परिणीति चोपड़ा का कोड नेम तिरंगा के को-स्टर हार्डी संधू ने पुष्टि की है कि वह राघव चड्ढा से शादी कर रही हैं। उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हू कि यह आखिरकार हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

45

हार्डी संधू ने यह भी खुलासा किया कि जब वे कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे तो वे शादी के बारे में चर्चा करेंगे। "जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में चर्चा करते थे। परिणीति ने कहा था- मैं तभी शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि सही लड़का मिल गया है।

55

आप सांसद संजीव अरोड़ा ने हाल ही में राघव और परिणीति को रिश्ते की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था- मैं @राघव_चड्ढा और @ParineetiChopra को हार्दिक बधाई देता हूं। उनके रिश्ते को भरपूर प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें...

SRK-RK की फिल्म को पहले दिन की कमाई के मामले में मात नहीं दे पाई Bholaa, साउथ की दसरा भी पड़ी भारी

अजय देवगन के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारें

50 Cr की भोला के लिए अजय देवगन ने ली इतनी FEES, जाने बाकियों की रकम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos