इन स्पेशल जगहों पर होंगे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन, 3 महीने बाद यहां होगी शादी

Published : Jul 17, 2023, 08:15 AM IST
parineeti raghav wedding reception

सार

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Reception. जानकारी की मानें तो परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा अपनी शादी का रिसेप्शन गुरुग्राम में भी आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे है। खबरों की मानें तो चंडीगढ़ और मुंबई में तो रिसेप्शन होंगे ही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को दिल्ली में एक इंटीमेट फंक्शन में सगाई की थी। कहा जा रहा है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने के मूड में है, जो इस साल अक्टूबर में होगी। इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि कपल गुरुग्राम में भी एक रिसेप्शन देने का प्लान कर रहा है। पहले ऐसी चर्चा थी कि परिणीति-राघव दो रिसेप्शन की योजना बना रहे हैं एक चंडीगढ़ में और एक मुंबई में। हालांकि, अब एक सूत्र ने बताया कि कपल द लीला एंबियंस गुरुग्राम होटल में भी एक रिसेप्शन होस्ट करेगा। कहा जा रहा कि दोनों के पेरेंट्स पवन चोपड़ा-रीना चोपड़ा और सुनील चड्ढा-अलका चड्ढा, बीते सप्ताह खाना टेस्ट करने होटल भी पहुंचे थे।

परिणीति-राघव के पेरेंट्स पहुंचे थे होटल

सूत्र का कहना है कि शुक्रवार को होटल में चर्चा थी कि परिणीति, राघव और उनके परिवार खाना टेस्ट करने पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि खाना टेस्ट करने के लिए लंबा-चौड़ा मेन्यू भी तैयार किया गया था। ये खाना दिल्ली एनसीआर में होने वाले एक ग्रैंड वेडिंग इवेंट के लिए टेस्ट किया गया। कहा यह भी जा रहा है कि राघव का बर्थ प्लेस दिल्ली है और वे राजनेता है। उनके ज्यादातर दोस्त, करीबी और मेहमान दिल्ली में हैं, इसलिए वे दिल्ली में भी वेडिंग वेन्यू तलाश कर रहे हैं।

राजस्थान भी गए थे परिणीति-राघव

आपको बता दें कि सगाई के महीनेभर बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के लिए वेन्यू देखने राजस्थान भी पहुंचे थे। दोनों एक जगह पसंद भी आई है, हालांकि, अभी फाइनल डिसीजन होना बाकी है। शादी अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन अभी वेडिंग डेट फिक्स नहीं हुई है। बात परिणीति के वर्कफ्रंट की करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म कैप्सूल गिल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग वह शादी से पहले निपटाना चाहती हैं। इसके अलावा वह इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में भी नजर आएंगी, जो सितंबर 2024 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

भोजपुरी का इकलौता हीरो, जो साउथ और बॉलीवुड में भी छाया

धर्मेंद्र नहीं इस एक्टर से चोरी-छुपे शादी कर रही थी हेमा मालिनी, ऐसे बिगड़ा मंडप में फेरे लेने का प्लान

बवाल है Ramayan के रामानंद सागर की पड़पोती का फिगर, देखें 8 SEXY PIX

सबसे ज्यादा Fees लेने वाले डायरेक्टर्स, TOP 10 में NO. 1 पर इनका नाम

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री