स्टैंड अप कॉमेडियन Saloni Gaur ने रजत सैन से की शादी, शेयर की पहली तस्वीरें

पॉप्युलर कंटेंट मेकर और एक्ट्रेस सलोनी गौर उर्फ ​​Salonayyy ने शादी कर ली है। कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर रजत सेन के साथ अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, comedian Saloni Gaur marries Rajat Sain । कंटेंट मेकर और एक्ट्रेस सलोनी गौर ने एक न्यूज मीडिया पोर्टल में काम करने वाले रजत सैन के साथ शादी की है। एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं । एक तस्वीर में सलोनी और रजत एक-दूसरे को देखकर और मुस्कुरा रहे हैं । शादी के मौके पर सलोनी ब्लिंग लाल लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी थी। वहीं रजत ने व्हाइट शेरवानी का ऑप्शन चुना था । एक अन्य तस्वीर में दोनों ने कैमरे की तरफ देखा और हाथ मिलाते हुए मुस्कुराए।

 

Latest Videos

सलोनी की दादी नहीं थी शादी को तैयार 

एक्ट्रेस सलोनी गौर इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की है। कैप्शन में, सलोनी ने कहा, "हमारे माता-पिता ने 'हां' कहा और दादी ने कहा- 'करनी तो तुझे अपने मन की ही है।

 

 

 

 

 

फैंस ने दिए स्पेशल कॉमेंन्ट

एक्ट्रेस सलोनी गौर की तस्वीरों पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। Content creator and actor डॉली सिंह ने कॉमेंट किया है, - "आप दोनों बहुत सुंदर हैं, बधाई हो ( रेड हार्ट इमोटिकॉन्स)" कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने इस पर कॉमेंट किया "आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं! इस जर्नी का आनंद लें।" जरीन खान और गौहर खान ने भी न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां दी है।

सलोनी गौड़ की डिटेल

सलोनी गौर ने अपने भाई शुभम गौर के साथ अमेज़ॅन मिनी टीवी पर एक मिनी-सीरीज़, भाई बहन बनाम द वर्ल्ड में एक्टिंग की है। वह नज़मा आपी के किरदार से मशहूर हुईं हैं। यह किरदार सोशल- पॉलिटिकल मुद्दों पर हास्य की वजह से पहचाना जाता है। लोनी की पिछली वेब सीरीज़ में अनकॉमन सेंस विद सलोनी और कैंपस डायरीज़ शामिल हैं।

सलोनी और कंगना का  रिलेनशिप 

कंटेंट क्रिएटर ने पहले कंगना रनौत की नकल की थी, इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वहीं सलोनी ने कहा कि “हम मिले नहीं हैं लेकिन कंगना को इसके बारे में (मेरी प्रस्तुति) पता है।” उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार मुझ पर गुस्सा निकाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'