स्टैंड अप कॉमेडियन Saloni Gaur ने रजत सैन से की शादी, शेयर की पहली तस्वीरें

Published : Oct 21, 2023, 11:21 PM ISTUpdated : Oct 22, 2023, 12:43 AM IST
Saloni Gaur

सार

पॉप्युलर कंटेंट मेकर और एक्ट्रेस सलोनी गौर उर्फ ​​Salonayyy ने शादी कर ली है। कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर रजत सेन के साथ अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, comedian Saloni Gaur marries Rajat Sain । कंटेंट मेकर और एक्ट्रेस सलोनी गौर ने एक न्यूज मीडिया पोर्टल में काम करने वाले रजत सैन के साथ शादी की है। एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं । एक तस्वीर में सलोनी और रजत एक-दूसरे को देखकर और मुस्कुरा रहे हैं । शादी के मौके पर सलोनी ब्लिंग लाल लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी थी। वहीं रजत ने व्हाइट शेरवानी का ऑप्शन चुना था । एक अन्य तस्वीर में दोनों ने कैमरे की तरफ देखा और हाथ मिलाते हुए मुस्कुराए।

 

सलोनी की दादी नहीं थी शादी को तैयार 

एक्ट्रेस सलोनी गौर इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की है। कैप्शन में, सलोनी ने कहा, "हमारे माता-पिता ने 'हां' कहा और दादी ने कहा- 'करनी तो तुझे अपने मन की ही है।

 

 

 

 

 

फैंस ने दिए स्पेशल कॉमेंन्ट

एक्ट्रेस सलोनी गौर की तस्वीरों पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। Content creator and actor डॉली सिंह ने कॉमेंट किया है, - "आप दोनों बहुत सुंदर हैं, बधाई हो ( रेड हार्ट इमोटिकॉन्स)" कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने इस पर कॉमेंट किया "आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं! इस जर्नी का आनंद लें।" जरीन खान और गौहर खान ने भी न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां दी है।

सलोनी गौड़ की डिटेल

सलोनी गौर ने अपने भाई शुभम गौर के साथ अमेज़ॅन मिनी टीवी पर एक मिनी-सीरीज़, भाई बहन बनाम द वर्ल्ड में एक्टिंग की है। वह नज़मा आपी के किरदार से मशहूर हुईं हैं। यह किरदार सोशल- पॉलिटिकल मुद्दों पर हास्य की वजह से पहचाना जाता है। लोनी की पिछली वेब सीरीज़ में अनकॉमन सेंस विद सलोनी और कैंपस डायरीज़ शामिल हैं।

सलोनी और कंगना का  रिलेनशिप 

कंटेंट क्रिएटर ने पहले कंगना रनौत की नकल की थी, इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वहीं सलोनी ने कहा कि “हम मिले नहीं हैं लेकिन कंगना को इसके बारे में (मेरी प्रस्तुति) पता है।” उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार मुझ पर गुस्सा निकाला

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री