नेट वर्थ : तकरीबन 57 करोड़ रुपए
पूर्व क्रिकेटर और एक्टर योगराज सिंह फिल्म इंडस्ट्री में 1983 में आए और पंजाबी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने पंजाबी में 'कुर्बानी जट्ट दी', 'बदला जट्टी और 'ओये होये प्यार हो गया' जैसी पंजाबी और 'इंसाफ की देवी', 'भाग मिल्खा भाग' और 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।