
Pushpa 2 stampede case: पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान थिएटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिल गई है। अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने साउथ फिल्म स्टार को कोर्ट ने 50 हजार रुपये का बेल बांड और दो जमानतदारों को पेश करने का निर्देश दिया है। भगदड़ मामले में एक्टर पहले से ही अंतरिम बेल पर बाहर थे। भगदड़ मामले में विधानसभा तक में हंगामा हो चुका है।
भगदड़ कांड में बीते 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ इसलिए कि वह अभिनेता हैं उनको हिरासत में नहीं रखा जा सकता है। देश के नागरिक अधिकार सबके लिए एकसमान हैं।
फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन, 24 दिसंबर 2024 को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी। पुलिस ने समन देकर अल्लू अर्जुन को बुलाया था। थाने में उनके साथ उनके पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के अलावा लीगल टीम भी थी। सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव की अगुवाई में टीम ने उनसे पूछताछ की थी। दरअसल, थिएटर में मची भगदड़ को लेकर पुलिस का दावा है कि अल्लू अर्जुन के बिना बताए जाने की वजह से थिएटर में भीड़ बेकाबू हो गई जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में एक महिला रेवती की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जोकि आईसीयू में जीवन मौत के बीच झूल रहा।
हैदराबाद में हुई 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। चिक्काडपल्ली पुलिस ने अपनी एफआईआर में BNS की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, देर शाम को उनको अंतरिम जमानत मिल गई। करीब एक दिन जेल में बिताने के बाद अगले दिन 14 दिसंबर को वह जेल से बाहर आ सके।
यह भी पढ़ें:
8 लाख खर्च, 3 साल में कमाई 0, अब 250+ VIDEO बनाने वाली महिला ने लिया बड़ा फैसला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।