कौन है यह एक्टर, जिसे दूध से नहाने की वजह से गैंग्स ऑफ वासेपुर से किया गया बाहर

Published : Dec 30, 2024, 12:24 PM IST
ravi kishan back photo

सार

रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से निकाल दिया गया था। दूध से नहाने और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोने जैसी आदतों की वजह से फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप की पॉपुलर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्हें निकाल दिया गया था। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि किसी ने उनके बारे में फिल्म के मेकर्स को अफवाहें फैलाई थी और जबकि कुछ अफवाहें सच थीं, कई अफवाहें सच नहीं थीं।

अनुराग कश्यप ने यह कह कर किया था रवि किशन को बाहर

रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं दूध से नहाता था। मुझे इसमें बहुत मजा आता था। फिर यह बात किसी ने अनुराग कश्यप को बता दी। मैं सनकी हूं, इसलिए मैं एक कलाकार हूं। अगर मैं एक आम इंसान होता, तो मैं दफ्तर में काम कर रहा होता। अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था और इसलिए मुझे फिल्म से निकाल दिया गया। इसके बाद किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं। उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग बाद में भड़क गए थे।'

रवि ने आगे कहा, 'मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते हैं, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी ब्रीड का कलाकार, तो हमने ये सब नाटक किए हैं कि इससे माहौल बनता है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है।'

एक्टर के साथ-साथ पॉलीटीशियन भी हैं रवि किशन

आपको बता दें गैंग्स ऑफ वासेपुर से निकाले जाने के बाद रवि किशन और अनुराग कश्यप ने बाद में मुक्काबाज में साथ काम किया। रवि किशन ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी, साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद वो भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए। वहीं फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वो इस समय गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

और पढ़ें...

बाप के कंधे पर हाथ..अनंत अंबानी-सलमान खान के VIDEO ऐसा क्या देखा, होने लगी बातें

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह