एक्ट्रेस की कार का इतना भायक एक्सीडेंट, एक की मौत, जानिए खुद कैसे बची?

मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने दो मेट्रो वर्कर्स को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई। हादसा मुंबई के कांदिवली इलाके में हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की हाईस्पीड कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया है। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक़, घटना मुंबई के कांदिवली इलाके की है। बताया जा रहा है कि उर्मिला ठाकरे काम से घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनके ड्राइवर ने कार पर से कंट्रोल खो दिया। ज्यादा स्पीड होने की वजह से कार दो मेट्रो वर्कर्स पर चढ़ गई, जिनमें से एक की मौके मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

इतने भयानक हादसे में उर्मिला कोठारे की जान कैसे बची

मुंबई पुलिस ने ABP माझा को बताया कि हादसे में उर्मिला कोठारे की कार का ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है। वहीं, समय से कार के एयरबैग खुलने की वजह से एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई। समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, "उर्मिला कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली ईस्ट में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के लिए काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। एक मजदूर की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। लेकिन सही समय पर एयरबैग्स खुलने से वे बच गए।"

Latest Videos

हादसे के बाद समता नगर पुलिस थाने में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक्ट्रेस को मामूली चोटें आई हैं और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे?

उर्मिला कोठारे पॉपुलर मराठी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'दुनियादारी', 'शुभ मंगल सावधान', 'टाइम पास', 'प्यार वाली लव स्टोरी', 'और 'करार' जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है। वे हिंदी में 'थैंक गॉड' और तेलुगु में 'वेलकम ओबामा' जैसी फिल्मों में भी नज़र आई हैं। उर्मिला कोठारे ने टीवी पर कई मराठी शोज के साथ 'मायका' और 'मेरा ससुराल' हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है। उर्मिला का असली नाम उर्मिला कनेतकर है। 2011 में मराठी एक्टर आदिनाथ कोठारे से शादी करने के बाद वे अपने नाम के आगे कोठारे लगाने लगीं। 2018 में उनकी बेटी जीजा कोठारे के जन्म हुआ।

और पढ़ें…

कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे, जिनकी कार ने ले ली एक मजदूर की जान?

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS