कौन है यह सितारा, जिसने खोली इंडस्ट्री की पोल, बताया कास्टिंग काउच का दर्द

Published : Dec 28, 2024, 02:25 PM IST
Ravi Kishan casting couch

सार

रवि किशन ने अपने शुरुआती करियर के संघर्षों और कास्टिंग काउच के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शॉर्टकट से बचकर सफलता हासिल की और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर रवि किशन ने अब तक अपने करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। इस बात का खुलासा हाल ही में रवि किशन ने एक इंटरव्यू में किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो कई बार कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

रवि किशन का खुलासा

रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब आप जवान होते हैं और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं, लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि हर फील्ड में होता है। जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब कई लोगों ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन मैंने ऐसा होने नहीं दिया।

मैं सभी लोगों से ये बात कहना चाहता हूं कि मैंने सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया। मैं कई लोगों को देखा है, जिन्होंने उस समय ये रास्ता अपनाया और अब पछता रहे हैं। वे नशे की लत में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है। इसलिए मुझे तो पता है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। मैंने हमेशा इस बात पर भरोसा रखा कि एक दिन सूरज जरूर उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए, लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया।'

एक्टिंग के साथ-साथ रवि किशन हैं गोरखपुर के सांसद

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1979 को जौनपुर में हुआ था। उनका बचपना काफी गरीबी में बीता। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई चले गए और फिर खूब संघर्ष करने के बाद उन्होंने फिल्म गिरफ्त से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी, साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद वो भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए। वहीं फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वो इस समय गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

और पढ़ें..

Mukesh Ambani ने इतने खास अंदाज में मनाया Salman का बर्थडे,जामनगर पहुंची फैमिली

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह