पॉपुलर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ भयंकर रोड एक्सीडेंट, हालत गंभीर

Published : Sep 27, 2025, 06:24 PM ISTUpdated : Sep 27, 2025, 06:31 PM IST
rajvir jawanda

सार

राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट की खबर ने फैंस को चिंतित कर दिया है। बद्दी के पास बाइक से गिरकर उनके सिर पर गंभीर चोट आई और हार्ट अटैक भी हुआ। मोहाली फोर्टिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है, हालत नाजुक बताई जा रही है।

पॉपुलर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक्सीडेंट हो गया है। खबरों के अनुसार, वो बद्दी से शिमला बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उनका बाइक से कंट्रोल खो गया, जिसकी वजह से वो सड़क पर ही गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मोहाली के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है।

कौन-कौन सिंगर्स राजवीर जवंदा को हॉस्पिटल देखने पहुंचे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला सहित कई पंजाबी सिंगर उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि जब वो गिरे, तो उनके सिर पर काफी चोट आई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाते समय हार्ट अटैक भी आया, जिसकी वजह से उनकी हालत और गंभीर हो गई। इस खबर को सुनने के बाद उन्हें फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें रजवीर जवंदा मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक है। इस वजह से वो अक्सर बाइक से ही ट्रैवल करते हैं।

ये भी पढ़ें..

रश्मिका मंदाना से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जानें 'थामा' की स्टार कास्ट की रियल लाइफ एज

Param Sundari OTT Release: कब और कहां देखें जान्हवी कपूर की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें

कौन हैं राजवीर जवंदा?

रजवीर जवंदा का जन्म 1990 पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं तहसील के एक सिख जट्ट परिवार में हुआ है। राजवीर के पिता करम सिंह पंजाब पुलिस के अधिकारी थे। बचपन से ही उन्हें गाने का काफी शौक था। हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले तक पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं दी है, लेकिन बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर छोड़कर पूरी तरह से अपने गाने पर फोकस करने लगे। राजवीर जवंदा के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स और उनके यूट्यूब चैनल पर 931K सब्सक्राइबर्स हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस वजह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई पॉपुलर सॉन्ग गाए हैं, जैसे 'जोर', 'सोहनी', 'रब्ब करके', 'तू दिसदा पैंदा', 'मोरनी', 'धीयां', 'खुश रह कर', 'जोगिया', आदि।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह