
पॉपुलर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक्सीडेंट हो गया है। खबरों के अनुसार, वो बद्दी से शिमला बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उनका बाइक से कंट्रोल खो गया, जिसकी वजह से वो सड़क पर ही गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मोहाली के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला सहित कई पंजाबी सिंगर उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि जब वो गिरे, तो उनके सिर पर काफी चोट आई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाते समय हार्ट अटैक भी आया, जिसकी वजह से उनकी हालत और गंभीर हो गई। इस खबर को सुनने के बाद उन्हें फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें रजवीर जवंदा मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक है। इस वजह से वो अक्सर बाइक से ही ट्रैवल करते हैं।
ये भी पढ़ें..
रश्मिका मंदाना से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जानें 'थामा' की स्टार कास्ट की रियल लाइफ एज
Param Sundari OTT Release: कब और कहां देखें जान्हवी कपूर की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें
रजवीर जवंदा का जन्म 1990 पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं तहसील के एक सिख जट्ट परिवार में हुआ है। राजवीर के पिता करम सिंह पंजाब पुलिस के अधिकारी थे। बचपन से ही उन्हें गाने का काफी शौक था। हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले तक पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं दी है, लेकिन बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर छोड़कर पूरी तरह से अपने गाने पर फोकस करने लगे। राजवीर जवंदा के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स और उनके यूट्यूब चैनल पर 931K सब्सक्राइबर्स हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस वजह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई पॉपुलर सॉन्ग गाए हैं, जैसे 'जोर', 'सोहनी', 'रब्ब करके', 'तू दिसदा पैंदा', 'मोरनी', 'धीयां', 'खुश रह कर', 'जोगिया', आदि।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।