भूमि पेडणेकर ने बहन से बंधवाई राखी, देखें सेलेब्स ने कैसे मनाया रक्षा बंधन

Published : Aug 19, 2024, 04:46 PM ISTUpdated : Aug 19, 2024, 04:51 PM IST
Raksha Bandha 2024

सार

मनोरंजन जगत में रक्षा बंधन की धूम रही, सेलेब्रिटीज ने भाई-बहनों संग मनाया त्यौहार। भूमि पेडणेकर से लेकर संजय दत्त तक, सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं प्यारी झलकियां।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में रक्षा बंधन का त्यौहार की धूम देखने को मिली। सेलेब्रिटीज ने अपने-अपने भाई और बहनों संग ना केवल राखी का पर्व मनाया, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने भाई-बहनों संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संजय दत्त से लेकर सोनम कपूर, भूमि पेडणेकर, जेनेलिया डिसूजा और हुमा कुरैशी तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रक्षा बंधन का शुभकामना संदेश और भाई-बहनों की तस्वीरें शेयर की हैं। नज़र डालिए किसने राखी के पर्व को कैसे सेलिब्रेट किया है...

भूमि पेडणेकर को उनकी बहन ने बांधी राखी

भूमि पेडणेकर ने दो तस्वीर शेयर की हैं। इनमें से एक में उनकी बहन समीक्षा उन्हें राखी बांधती दिख रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर दोंनों बहनों के बचपन की है।

 

 

संजय दत्त ने बहनों संग तस्वीर शेयर की

संजय दत्त ने अपनी दोनों बहनों प्रिया और नम्रता के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "आप दोनों का साथ मुझे बहुत ख़ुशी देता है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया प्रिया और अजू (नम्रता)। ढेर सारा प्यार।"

 

 

सोनम कपूर ने भाई और कजिन्स संग तस्वीरें शेयर की

सोनम कपूर ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कुछ बचपन की हैं और कुछ अभी की। तस्वीरों में वे भाई हर्षवर्धन कपूर और कजिन अर्जुन कपूर समेत अन्य भाई-बहनों संग दिख रही हैं।

 

 

 

जेनेलिया डिसूजा ने भाई संग मनाया रक्षा बंधन

जेनेलिया डिसूजा ने अपने भाई निगेल डिसूजा के साथ रक्षा बंधन मनाया और कैप्शन में लिखा है, "यह अद्भुत है कि कैसे एक जड़ से दो अलग-अलग लोग हो सकते हैं। हर दिन, मैं तुम्हारे साथ यह बॉन्ड शेयर कर और तुम पर निर्भर होकर खुशकिस्मत महसूस करती हूं।"

 

 

हुमा कुरैशी ने भाई साकिब को बुलाया पार्टनर

हुमा कुरैशी ने रक्षा बंधन के मौके पर भाई साकिब सलीम के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "हे पार्टनर।" इसके साथ उन्होंने साकिब को टैग किया है और राखी, भाई और बहन को हैशटैग किया है।

 

मनीषा कोइराला ने भाई को राखी बांधी

मनीषा कोइराला ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में उनके भाई नज़र आ रहे हैं तो दूसरी में मनीषा भाई को राखी बांधती नज़र आ रही हैं।

 

 

सारा अली खान ने परिवार संग मनाया रक्षा बंधन

सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे अपने भाई इब्राहिम अली खान और जहांगीर अली खान को राखी बांधती नज़र आ रही हैं।

 

 

सनी देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीर

सनी देओल ने रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहन संग बचपन की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी रक्षा बंधन डियर सिस्टर।"

 

 

और पढ़ें…

Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन का प्यार कैसा? इन 11 फिल्मों में देख लो

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह