रामानंद सागर की परपोती ने शो मेकर्स के करतूतों की खोली पोल, लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

Published : Jun 25, 2023, 07:41 AM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 08:25 AM IST
ramanand sagar great granddaughter sakshi chopra

सार

Ramanand Sagar Great Granddaughter Sexual Harassment. 80 के दशक में रामायण सीरीज बनाने वाले निर्देशक रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ने एक रियलिटी शो के मेकर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामायण जैसे पॉपुलर सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) ने एक रियलिटी गेम शो मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने अपना दर्द इंस्टाग्राम पर पेस्ट शेयर कर बयां किया। साक्षी ने लंबी चौड़ी पोस्ट में मेकर्स की करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया और बताया कि उन्के साथ क्या-क्या गलत हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किस तरह के काम को करने को मजबूर किया गया। आपको बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस है और इसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

साक्षी चोपड़ा ने शेयर की पोस्ट

सोशल मीडिया पर बोल्डनेस के लिए मशहूर साक्षी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "सेक्सुअल हैरेसमेंट @netflix_in @solproductions, मैंने यह शो सिर्फ इसलिए साइन किया था, क्योंकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में दिन में एक बार कॉल का वादा किया गया था। नेटफ्लिक्स ने एक साल से ज्यादा वक्त तक मेरा पीछा किया यहां तक कि मुझे भरोसा दिलाने के लिए एक रिस्पेक्ट टीम की मीटिंग भी की कि यह शो किस प्रकार का है, क्योंकि मैंने शुरू में मना कर दिया था। मुझे खूब कॉल और मैसेज किए गए। मुझे येह भरोसा दिलाने के लिए गुमराह किया कि यह केवल एक गेम शो है, जिसमें सिंगिंग, कंटेंट मेकिंग जैसे एंटरटेनिंग टास्क होंगे, कोई गॉसिप, ड्रामा नहीं होगा सिर्फ गेम होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने खाना तक नहीं दिया।"

खुलेआम की गंदी बातें- साक्षी चोपड़ा

साक्षी चोपड़ा ने आगे कहा- "एक कंटेस्टेंट के बाद, मृदुल ने मेरी ब्रेस्ट के बारे में खुलेआम कहा, ताकि वे इसे रिकॉर्ड कर सके और सभी को सुनाने के लिए चलाएं। साथ ही मुझे भी सुनाएं और फिर अपनी रेटिंग के लिए रिएक्शन की उम्मीद करें। एक साल तक यह केवल एक गेम शो बनकर रह गया है - क्या? @Netflix_in, @Solproductions_ @fazila_sol @showrunnerchad @SanvariAlagNair और @kamnamenezes ने उसे मेरे साथ बंद करके उसी घर में रहने की अनुमति दी। मैं यह भी नहीं बता सकती कि वह कितना दम घुटने वाला था। इससे पता चला कि यह लो कैटेगिरी के निर्माता सिर्फ गंदे मनोरंजन के लिए क्या कर सकते हैं। इसके बाद जब मैंने मम्मा से बात करने के लिए फोन मांगा तो उन्होंने बात कराने से मना कर दिया। गोवा के किसी क्लब में अजनबियों को अपने साथ नाचने दो, गंदे-गंदे कमेंट्स करने दो - अन्यथा तुम्हें खाना नहीं मिलेगा, जैसे काम करने को मजबूर किया गया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे कपड़े पहनती हूं, यह आपको सार्वजनिक रूप से मुझे अपमानित करने, मुझे सेक्सुअल टास्क करने के लिए मजबूर करने या मुझे खाना नहीं देने की अनुमति नहीं देता है, क्या आप यब सब सही सगा? कमेंट्स करते रहे।"

 

ये भी पढ़ें...

जवान दिखने में अपनी बहन करीना से 1 कदम आगे है करिश्मा कपूर, जानें कैसे

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

बेहतरीन स्टारकास्ट-बंपर ओपनिंग फिर भी BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई 8 फिल्म

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?