RT 75 में Ravi Teja इस टॉप एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस, धांसू फिल्म की आ गई बड़ी अपडेट

RT 75 में रवि तेजा के अपोजिट श्रीलीला को कास्ट किए जाने की खबरें हैं।  ये दोनों साल  2022 में रिलीज़ हुई एक्शन मूवी 'धमाका' में साथ दिखाई दिए थे। हालांकि अभी तक ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

 

एंटरटेंटमेंट डेस्क । रवि तेजा Ravi Teja की अपकमिंग मूवी 'आरटी 75' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । साउथ सुपरस्टार की ये 75वीं मूवी है । जिसका टेंपरेरी नाम आरटी 75 रखा गया है। इस मूवी को लेकर दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट है । Ugadi के मौके पर इस मूवी का अनाउंसमेंट किया गया है, वहीं इस मूवी में रवि तेजा के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी, इसका खुलासा कर दिया गया है।

भानु भोगवरपु करेंगे डायरेक्शन में डेब्यू

Latest Videos

रवि तेजा अपनी RT 75 में लक्ष्मण भेरी का किरदार निभाएंगे। इसका डायरेक्शन भानु भोगवरपु करेंगे, जिन्होंने समाजवरगमन मूवी की स्क्रिप्ट लिखी थी । ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होगी। इस मूवी के ऐलान के साथ मेकर ने रवि तेजा का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया था । इस पोस्टर में रवि तेजा के किरदार के बारे में खुलासा किया गया था ।

दूसरी बार साथ काम करेंगे श्रीलीला-रवि तेजा

वहीं अब ऐसी चर्चाएं हैं कि मूवी में लीड एक्ट्रेस को फाइनल सिलेक्शन कर लिया गया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक RT 75 में रवि तेजा के अपोजिट श्रीलीला को कास्ट किया गया है। रवि तेजा और श्रीलीला साल 2022 में रिलीज़ हुई एक्शन मूवी 'धमाका' में साथ दिखाई दिए थे। श्रीलीला के नाम का ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

जल्द शुरु होगी RT 75 की शूटिंग

सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा बैनर श्रीकारा स्टूडियो बैनर के तले RT 75 का प्रोडक्शन किया जा रहा है। जून के आखिरी हफ्ते इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगा । फ्लोर पर आएगी और अगले साल जनवरी में संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रवि तेजा की अब दनादन रिलीज़ होंगी ये फिल्में 

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा अपनी अपकमिंग मूवी 'मिस्टर बच्चन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनका गेटअप बिल्कुल यंग अमिताभ बच्चन जैसा दिखाई दे रहा है। दर्शकों को दोहरी खुशी देते हुए हाल ही में RT 75 का ऐलान किया गया था। उनके फैंस केलिए ये सोने पर सुहागा वाली बात है। दरअसल ईगल, मिस्टर बच्चन के अलावा RT 75 का ट्रिपल डोज़ उन्हें मिलने वाला है।

 

 

 

ये भी पढ़ें - 

600 CR की Kalki 2898 AD के लिए मेकर का माइंड गेम, Bujji और Bhairava को OTT पर करेंगे पेश

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh