RT 75 में Ravi Teja इस टॉप एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस, धांसू फिल्म की आ गई बड़ी अपडेट

Published : May 28, 2024, 01:07 PM ISTUpdated : May 28, 2024, 01:10 PM IST
Ravi Teja

सार

RT 75 में रवि तेजा के अपोजिट श्रीलीला को कास्ट किए जाने की खबरें हैं।  ये दोनों साल  2022 में रिलीज़ हुई एक्शन मूवी 'धमाका' में साथ दिखाई दिए थे। हालांकि अभी तक ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 

एंटरटेंटमेंट डेस्क । रवि तेजा Ravi Teja की अपकमिंग मूवी 'आरटी 75' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । साउथ सुपरस्टार की ये 75वीं मूवी है । जिसका टेंपरेरी नाम आरटी 75 रखा गया है। इस मूवी को लेकर दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट है । Ugadi के मौके पर इस मूवी का अनाउंसमेंट किया गया है, वहीं इस मूवी में रवि तेजा के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी, इसका खुलासा कर दिया गया है।

भानु भोगवरपु करेंगे डायरेक्शन में डेब्यू

रवि तेजा अपनी RT 75 में लक्ष्मण भेरी का किरदार निभाएंगे। इसका डायरेक्शन भानु भोगवरपु करेंगे, जिन्होंने समाजवरगमन मूवी की स्क्रिप्ट लिखी थी । ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होगी। इस मूवी के ऐलान के साथ मेकर ने रवि तेजा का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया था । इस पोस्टर में रवि तेजा के किरदार के बारे में खुलासा किया गया था ।

दूसरी बार साथ काम करेंगे श्रीलीला-रवि तेजा

वहीं अब ऐसी चर्चाएं हैं कि मूवी में लीड एक्ट्रेस को फाइनल सिलेक्शन कर लिया गया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक RT 75 में रवि तेजा के अपोजिट श्रीलीला को कास्ट किया गया है। रवि तेजा और श्रीलीला साल 2022 में रिलीज़ हुई एक्शन मूवी 'धमाका' में साथ दिखाई दिए थे। श्रीलीला के नाम का ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

जल्द शुरु होगी RT 75 की शूटिंग

सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा बैनर श्रीकारा स्टूडियो बैनर के तले RT 75 का प्रोडक्शन किया जा रहा है। जून के आखिरी हफ्ते इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगा । फ्लोर पर आएगी और अगले साल जनवरी में संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रवि तेजा की अब दनादन रिलीज़ होंगी ये फिल्में 

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा अपनी अपकमिंग मूवी 'मिस्टर बच्चन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनका गेटअप बिल्कुल यंग अमिताभ बच्चन जैसा दिखाई दे रहा है। दर्शकों को दोहरी खुशी देते हुए हाल ही में RT 75 का ऐलान किया गया था। उनके फैंस केलिए ये सोने पर सुहागा वाली बात है। दरअसल ईगल, मिस्टर बच्चन के अलावा RT 75 का ट्रिपल डोज़ उन्हें मिलने वाला है।

 

 

 

ये भी पढ़ें - 

600 CR की Kalki 2898 AD के लिए मेकर का माइंड गेम, Bujji और Bhairava को OTT पर करेंगे पेश

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह