फिर साथ दिखे लवबर्ड अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर, एक-दूसरे में खोए आए नजर

Published : Jul 18, 2023, 08:45 AM IST
rumoured lovebirds ananya panday aditya roy kapur

सार

Ananya Panday-Aditya Roy Kapur Spotted Together. बॉलीवुड बी-टाउन में इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर के किस्से जोरों पर चल रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करते स्पॉट किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) पिछले कुछ महीनों से अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों की डेटिंग की अफवाहें पिछले हफ्ते फिर से उड़ी थी जब दोनों की स्पेन में आर्कटिक मंकीज के म्यूजिकल इवेंट से तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। अब, एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों पुर्तगाल के एक रेस्त्रां में एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल फोटोज को देखकर कुछ नेटिजन्स ने इस लीक हुई तस्वीर पर दोनों का बचाव किया और लिखा, "किसी की गोपनीयता भंग करना!! यह बहुत गलत है !! जब तक वे खुद सबके सामने नहीं आते हैं, उन्हें इस तरह से क्लिक करना गलत है।"

ऐसे उड़ी थी अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते की अफवाह

पिछले साल कॉफी विद करन 7 के बाद से ही आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ रही है, जब अनन्या ने स्वीकार किया था कि उन्हें आदित्य 'हॉट' लगते हैं। इसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया। दोनों ने मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन और अन्य इवेंट्स में कई बार एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

आदित्य रॉय कपूर का वर्कफ्रंट

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर हाल ही में द नाइट मैनेजर में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म मेट्रो...इन दिनों है, जिसमें सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह एंथोलॉजी फिल्म 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ...इन ए मेट्रो की तरह ही है। वहीं, बात अनन्या पांडे की करें तो उनकी अगली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में है। राज शांडिल्य निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल और अन्नू कपूर भी हैं। यह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें...

दिलचस्प है साधारण सी दिखने वाली भूमि पेडनेकर की हीरोइन बनने की कहानी

पति से अमीर है प्रियंका चोपड़ा, जानें कितनी प्रॉपर्टी की है मालकिन

Bigg Boss के घर में रहकर इन 10 स्टार्स की भरी सबसे ज्यादा जेब

करोड़ों का है रवि किशन का 12 कमरों वाला बंगला, देखें Inside Photos

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री