आखिर क्यों ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का करियर हुआ FLOP, बताया कहां हुई चूक

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज फिल्म्स की हिट मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का कहना है कि डेब्यू के बाद उन्हें उम्मीद के मुताबिक काम नहीं मिला। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में करियर को लेकर बात की। वह अपकमिंग फिल्म द टेनेंट में नजर आएंगी।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 10, 2023 5:57 AM IST
17

शमिता शेट्टी ने हाल ही में फिल्म मोहब्बतें में डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड में अपने शुरुआती करियर के बारे में बात की। बता दें कि मोहब्बतें के बाद स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर (फीमेल) के लिए IIFA अवार्ड हासिल करने के साथ शमिता के करियर की शुरुआत शानदार रही।

27

इसके बारे में बात करते हुए शमिता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं उस वक्त और ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में काम करना चाहती थी। और इसी दौरान कुछ ऐसी फिल्में भी साइन की, जिनकी वजह से करियर ढलान पर आ गया।

37

पिछले 16 साल के फिल्मों से गाय शमिता शेट्टी इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल की दिनों की याद करते हुए कई सारे राज खोले। उन्होंने कहा शुरुआत काफी धमाकेदर रही लेकिन अंत काफी निराशाजनक रहा। 

47

इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने यशराज फिल्म्स से शुरुआत की। उसके बाद जो लाइफ मेरे साथ हुआ या यूं कहें कि उसके बाद मेरे पास जो काम आया, वह मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। लेकिन जब मैंने मोहब्बतें में डेब्यू किया तो मुझे नहीं पता था कि मुझे परफॉर्म करना कितना पसंद है। मुझे इसका अहसास जहर की शूटिंग के दौरान हुआ।

57

उन्होंने कहा- फिल्म जहर के बाद मेरे अंदर काम करने की लालच बढ़ गई। लेकिन इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री ने मुझे काम ही नहीं दिया। इसलिए, जैसा कि मैंने कहा, चीजें वैसी नहीं चलीं जैसा मैं चाहती थी। 

67

फिर मेरी फिल्में 2-3 या 4 साल के अंतर में रिलीज होने लगी। और जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होती तो लोग कहते इट्स योर कमबैक। लेकिन, मैं वास्तव में चाहती थी कि और ज्यादा काम मिले।

77

अब शमिता शेट्टी की उनकी अपकमिंग फिल्म द टेनेंट से काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म जरिए इंडस्ट्री को दोबारा मेरे अंदर के टैलेंट को देखने का मौका मिलेगा। और हो सकता है कि मुझे इंडस्ट्री दोबारा काम करने का मौका दें। वे आखिरी बात 2007 में आई फिल्म कैश में नजर आईं थीं। 


ये भी पढ़ें..

एक-दूसरे के बाल नोंचने वाली रवीना टंडन-करिश्मा कपूर के बीच अब कैसी है दोस्ती, मोहरा गर्ल का खुलासा

कड़ी सुरक्षा के बीच रिसेप्शन के लिए घर से छुपते-छुपाते निकले थे सिड-कियारा, पैपराजी को किया इग्नोर

खुद से आधी उम्र की 8 हीरोइनों के साथ इश्क फरमा चुके अक्षय कुमार, 2 के बारे में जान नहीं होगा यकीन

सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos