कड़ी सुरक्षा के बीच रिसेप्शन के लिए घर से छुपते-छुपाते निकले थे सिड-कियारा, पैपराजी को किया इग्नोर

Published : Feb 10, 2023, 09:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा अडवाणी का गुरुवार को दिल्ली के लीला पैलेस में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। हालांकि, इस रिस्पेशन से जुड़ी कोई भी फोटोज सामने नहीं आई है। कपल टाइट सिक्युरिटी के बीच घर से निकला और वेन्यू तक पहुंचा था। 

PREV
16

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिड-कियारा ने अपने दिल्ली वाले रिसेप्शन को काफी प्राइवेट रखा। इस मौके की कोई भी फोटोज उन्होंने लीक नहीं होने। 

26

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के  बाद,सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने गुरुवार को नई दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार के लिए शादी का रिसेप्शन रखा।

36

न्यूली वेड्स कपल ने दिल्ली के लीला पैलेस में शादी के बाद का समारोह आयोजित किया। दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों कुछ देर पहले वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। दोनों ही वेन्यू पर पहुंचने के बाद पैपराजी के लिए नहीं रूके। हालांकि, रास्ते में उनकी एक झलक कैमरे में कैद हुई। 
 

46

वायरल तस्वीरों में दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने शादी के बाद की पार्टी के लिए इसे कैजुअल रखा क्योंकि सिद्धार्थ को टी-शर्ट में देखा गया। वहीं, कियारा भी सिम्पल लुक में ही नजर आई।

56

सिद्धार्थ और कियारा बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। दोनों का सिद्धार्थ के परिवार ने उनके दिल्ली वाले घर पर भव्य स्वागत किया। वायरल क्लिप में दोनों को घर में प्रवेश करने से पहले ढोल की थाप पर नाचते हुए भी देखा गया था।

Recommended Stories