यह पूछे जाने पर कि क्या दो एक्टर के बीच अहंकार की टक्कर हो रही है, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हां, बेशक दो एक्टर के बीच अहंकार की टक्कर होती है। लोगों की अपनी फॉलोइंग, स्टारडम, फैन्स होते हैं। हम इंसान हैं इसलिए हमें ये प्रभावित करता है। लेकिन जब मैच्योरिटी आती है और हमारे पास अनुभव होता है, तो हम इसे गले लगाते हैं, और फिर इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।