जिन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार, उन्हें ना करने का आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि आज भी उन्हें फिल्म दीवार और शोले को ठुकराने का मलाल है। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वह ये दोनों फिल्में नहीं कर पाए थे। बता दें कि ये  दोनों मूवी 1975 में रिलीज हुई थी।

 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 19, 2023 4:37 AM IST / Updated: Feb 19 2023, 04:00 PM IST
18

अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ ऐसी ब्लॉकबस्टर को ठुकारा दिया था, जिसका पछतावा उन्हें आज भी है। इन फिल्मों में शोले और दीवार जैसी मूवीज है, जिनमें काम कर अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन गए थे।
 

28

इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा से ऐसा कुछ बताने को कहा गया जो वो नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा- मैं अपसेट हूं कि मैं दीवार जैसी फिल्म नहीं कर पाया। वो फिल्म मेरे लिए लिखी गई थी। मेकर्स पहले मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए थे और ये छह महीने मेरे पास थी। 

38

उन्होंने अपना बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हालांकि, ओपिनियन में अंतर होने के कारण मैंने पीछे हट गया था। शोले भी मुझे पहले ऑफर की गई थी जो बाद में अमिताभ बच्चन के पास गई। शूटिंग की तारीखों के कारण मुझे इसे छोड़ना पड़ा। मैं उस दौरान बहुत शूटिंग कर रहा था।

48

यह पूछे जाने पर कि क्या दो एक्टर के बीच अहंकार की टक्कर हो रही है, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हां, बेशक दो एक्टर के बीच अहंकार की टक्कर होती है। लोगों की अपनी फॉलोइंग,  स्टारडम, फैन्स होते हैं। हम इंसान हैं इसलिए हमें ये प्रभावित करता है। लेकिन जब मैच्योरिटी आती है और हमारे पास  अनुभव होता है, तो हम इसे गले लगाते हैं, और फिर इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 

58

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- इंडस्ट्री में मेरा कोई दुश्मन नहीं है। मैं सभी का दोस्त हूं और हमारे पास समझ है। हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए जिन्होंने हमें अतीत में चोट पहुंचाई हो। सिन्हा अपने ज्यादातर डायलॉग खामोश के लिए पॉपुलर हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि यह इतना फेमस कैसे हुआ। 

68

उन्होंने कहा- मैंने कई फिल्मों में ये डायलॉग कहा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनमें से किसमें लोगों ने इसे पसंद किया। दरअसल, मुगल-ए-आजम नाम की एक फिल्म जिसे मैंने सैकड़ों बार देखा है। लेकिन हाल ही में मैंने देखा कि फिल्म में पृथ्वीराज कपूर खामोश कहते हैं। लेकिन खामोश मेरे नाम के सातथ चिपक गया है, शायद यही मेरी पहचान है और इसके लिए मैं फैन्स का शुक्रगुजार हूं।
 

78

बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर कमेंट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- सोशल मीडिया इन दिनों बहुत शक्तिशाली है और यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। कोविड-19 के बाद चीजें कठिन हो गई हैं। कोविड के दिनों में जो स्पेस बना उसने सोशल मीडिया को जन्म देने में मदद की। सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी आवाज उठाने का मौका मिल गया। लोग कभी-कभी भद्दी बातें लिख देते हैं और आप उन्हें नहीं जानते कि उन्हें रोकना चाहिए। 

88

उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी बैठी है, जानबूझकर आपके खिलाफ बोलती है। ऐसे में कई बार अपने ही लोग इसका शिकार हो जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई फिल्म, जो कथित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती थी, को सिर्फ इसलिए तवज्जो मिली क्योंकि इसके आसपास बहुत सारे विवाद पैदा किए गए थे।

ये भी पढ़ें..
क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम

आखिर किस मजबूरी के चलते सलमान खान को सोना पड़ा था चटाई पर और खाने पड़े थे चने,  जानें पूरा माजरा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos