जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos

एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं, कपल की शादी की सारी रस्में जैसलमेर के सूर्यगढ़ में होगी। कहा जा रहा है कि प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4-5 फरवरी से शुरू होंगे।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 3, 2023 6:33 AM IST
18

सामने आ रही खबरों की मानें तो सिद्धार्ख-कियारा की शादी में करीब 100-150 गेस्ट शामिल होने की खबरें है। इनमें दोनों के परिवारवालें, गरीबी दोस्त और बॉलीवुड से जुड़े कुछ सेलेब्स शामिल होंगे।

28

कहा जा रहा है कि कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4-5 फरवरी को होंगे। इस दौरान कपल की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग प्लानर द्वारा पूरी शादी का अरेजमेंट किया जा रहा है। 

38

सिद्धार्थ-कियारा जैसलमेर के जिस सूर्य पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगी वो काफी फेमस जगह है। ये पैलेस पहाड़ों के बीच बना है, जोकरीब 4 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर कतरीब 90 लग्जीरिस रूम हैं। 

48

रिपोर्ट्स की मानें तो पैलेस का कियारा 12 हजार रुपए से शुरू होता है और सुविधाओं के अनुसार ये बढ़ता जाता है। वहीं, यहां शादी और अन्य फंक्शन्स करवाने पर हर दिन का किराया करीब एक से दो करोड़ रुपए है। 

58

रिपोर्ट्स की मानें तो इस पैलेस के कमरे बेहद लग्जीरियस है। देखने में य़ह किसी शादी महल से कम नहीं है। यहां का फर्नीचर सागवान और चंदन की लकड़ी से बने हुए हैं। यहां स्विमिंग पूल, जिम, बार से लेकर एस से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं। 

68

कियारा-सिद्धार्थ की शादी की खबरों के बीच हाल ही में सूर्यगढ़ पैलेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिएक्ट करते हुए लिखा था- जल्दी मिलते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कपल की शादी हो रही है।

78

सिद्धार्थ-कियारा शादी के बंधन में बंधने के बाद मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेंगे। इस रिसेप्शन के लिए परिवारवालें वेडिंग प्लानर के साथ मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं। 
 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos