गर्लफ्रेंड जेंडया संग पहली बार मुंबई पहुंचा हॉलीवुड का 'स्पाइडर मैन', देखते ही एक्साइटेड हुए इंडियन फैन

टॉम होलैंड और जेंडया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर उनके फैन्स हैरान हैं। कई लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर हॉलीवुड स्टार्स मुंबई क्यों पहुंच रहे हैं तो वहीं, कई लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं वे वेडिंग लोकेशन तलाश करने तो नहीं आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' के एक्टर्स टॉम होलैंड (Tom Holland) और जेंडया (Zendaya) गुरुवार रात मुंबई पहुंचे। दोनों की मुंबई यात्रा का यह पहला मौक़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे मुंबई में अंबानी के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे हैं, जिसे नीता अंबानी मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर नाम दिया गया है। इसकी ओपनिंग 31 मार्च को है।

इस तरह के आउटफिट में दिखे दोनों 

Latest Videos

खैर, फोकस टॉम होलैंड और जेंडया पर ही रखते हैं। टॉम और जेंडया दोनों ने ही यात्रा के लिए कैजुअल आउटफिट चुना था। जहां जेंडया ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहना हुआ था तो वहीं टॉप को पिंक टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक जैकेट में देखा गया। जेंडया की आंखों पर सनग्लासेस नजर आ रहे थे तो वहीं टॉप ने कैप लगाया हुआ था। टॉम के हाथ में ब्लैक कलर का एक बैग भी नजर आ रहा था।

इंटरनेट यूजर्स आश्चर्य में पड़े

एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद जहां जेंडया ने मुस्कराते हुए पोज दिया तो वहीं सिक्योरिटी से घिरे टॉम अपनी कार की ओर बढ़ गए। इंटरनेट पर मुंबई एयरपोर्ट से कपल के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर उनके इंडियन फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "फाइनली स्पाइडर मैन इंडिया में।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कितने सिंपल लोगों की तरह आए हैं। एक हमारे बॉलीवुड वाले हैं। दुकान बनाकर निकलते हैं।" एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "ये आज कल हॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुंबई क्यों आ रहे हैं।" वहीं कुछ यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि टॉप और जेंडया भारत शादी की लोकेशन सर्च करने आए हैं।

जब अंगूठी में नजर आई थीं जेंडया

बता दें कि हाल ही में जेंडया को अपनी दाहिनी तर्जनी में अंगूठी पहने देखा गया था, जिसमें उकरे हुए अक्षर उनके बॉयफ्रेंड टॉम होलैंड के इनीशियल (नाम के पहले अक्षर TH) की तरह दिख रहे थे। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्क दिया था कि वह TH नहीं, बल्कि ZH है। टॉम होलैंड पिछली बार अपनी फिल्म 'अनचार्टेड' को लेकर चर्चा में रहे थे, जो 2022 में पर्दे पर आई थी। वहीं, जेंडया 18वें क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स में अपनी सीरीज 'यूफोरिया' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर चर्चा में रही थीं।

और पढ़ें…

मॉम-डैड संग पहली बार मुंबई पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की 14 महीने बेटी मालती, देखें 10 PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने किया बॉलीवुड का पर्दाफ़ाश, बोले- 4 लोग जहरीले सांप से भी ज्यादा खतरनाक

बीमारी ने बिगाड़ी साउथ एक्ट्रेस सामंथा की हालत, बोलीं- यह किसी एक्टर के साथ होने वाली सबसे बुरी चीज़

पर्दे पर राम बन पॉपुलर हुए ये 8 एक्टर, एक की तो पूजा करने लगे थे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'