फ़्लैट में मिली काजोल की को-एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की सड़ी-गली लाश, 32 साल की उम्र की ख़ुदकुशी

Published : Jun 10, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Jun 10, 2024, 01:46 PM IST
Noor Malabika Das Committed Suicide

सार

नूर मालाबिका दास ना सिर्फ एक्ट्रेस थीं, बल्कि वे बतौर एयरहोस्टेस भी काम कर चुकी थीं। बताया जा रहा है कि मौत के वक्त वे घर में अकेली थीं। पुलिस को उनकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। क़तर एयरवेज में एयरहोस्टेस रहीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने ख़ुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि 'द ट्रायल' जैसी वेब सीरीज में नजर आईं नूर मालाबिका दास का शव मुंबई में लोखंडवाला स्थित फ़्लैट में पंखे से लटका मिला है। घटना 6 जून की बताई जा रही है। लेकिन यह प्रकाश में अब आई है। रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि नूर मालाबिका दास की खुदकुशी की खबर तब सामने आई, जब पड़ोसियों को उनके घर से बदबू आनी महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर से नूर की सड़ी-गली लाश बरामद की।

नूर मालाबिका दास का कोई फैमिली मेंबर मुंबई में नहीं

नूर मालाबिका दास के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। पुलिस के मुताबिक़, जिस वक्त दरवाजा तोड़ा गया, तब नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी भी दी कि फिलहाल नूर का कोई भी फैमिली मेंबर मुंबई में नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस मामले को ख़ुदकुशी का मामला माना है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

असम की रहने वाली थीं नूर मालाबिका दास

रिपोर्ट्स की मानें तो नूर मालाबिका दास अभी 32 साल की थीं और वे असम से ताल्लुक रखती थीं। वे एक्ट्रेस बनने के इरादे से मुंबई आई थीं। हालांकि, एक्टिंग वर्ल्ड में किस्मत आजमाने से पहले वे कतर एयरवेज में एयरहोस्टेस के तौर पर काम कर चुकी थीं। नूर मालाबिका दास को डिज्नी+हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज 'द ट्रायल' में देखा गया था, जिसमें काजोल की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने इसके अलावा 'सिसकियां', 'वाकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी' और 'बैकरोड हसल' जैसी सीरीज में भी देखा गया था।

और पढ़ें…

PM Modi के शपथ ग्रहण में Ambani-SRK के हाथ में दिखी इस चीज़ ने खींचा ध्यान, हर कोई हुआ हैरान!

'...तो मैं भी थप्पड़ मार देती', सांसद कंगना रनौत के वायरल बयान पर मचा कोहराम

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह